सूरजपुर

पुलिया के लिए उपाध्यक्ष ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका को सौंपा ज्ञापन
22-Feb-2021 8:08 PM
  पुलिया के लिए उपाध्यक्ष ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका को सौंपा ज्ञापन

बिश्रामपुर, 22 फरवरी। जनपद पंचायत भैयाथन के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरिया जिला सूरजपुर में पुलिया निर्माण के लिए भाजपा मंडल भटगांव के उपाध्यक्ष ने केंद्रीय राज्यमंत्री व सरगुजा सांसद को ज्ञापन सौंपा।

भाजपा मंडल भटगांव के उपाध्यक्ष वरूण कुमार मरावी के द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि बरसात के समय गैडगरी में पानी भर जाने के कारण ग्रामीणों और एक दूसरे जगह से आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, साथ ही उनके द्वारा बाजार व व्यापार में काफी बाधा पहुंचती है। हाई स्कूल बुंदिया में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को भी आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी पानी ज्यादा होने की वजह से उन्हें वापस घर जाना पड़ता है, जिससे उनकी शिक्षा पर भी काफी असर पड़ता है और उच्च शिक्षा के लिए  डुमरिया में स्थित नवीन महाविद्यालय में पढऩे वाले बच्चों को भी काफी दिक्कत होती है। यदि पुलिया का निर्माण हो जाता है तो आस-पास के गांव और स्कूली बच्चों ग्रामीण किसानों को  दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उपाध्यक्ष मरावी ने केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह से निवेदन किया है कि उक्त नाले की समस्या को ध्यान में रखते हुए पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो काफी सहुलियत हो जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news