सूरजपुर

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ते कीमत के विरोध में युकां ने निकाली रैली
22-Feb-2021 8:10 PM
 पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ते कीमत के विरोध में युकां ने निकाली रैली

  धरना-प्रदर्शन कर पीएम का फूंका पुतला  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान,  22 फरवरी।
ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत से नाराज युवक कांग्रेस ने आज भैयाथान चौक से लेकर पेट्रोल पम्प तक रैली निकाली और स्थानीय चौक में धरना-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। 

धरना-प्रदर्शन को संबोधित करने हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल व गैस की बढ़ते हुए कीमत से लोगों के जीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में मोदी सरकार के द्वारा उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण किए गए हैं। इन बढ़े हुए कीमत से गैस सिलेंडर रिफिल करना अब ग्रामीणों को मुश्किल हो गया है। 

 प्रदीप राजवाड़े ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा रोजाना डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाया जा रहा है। जिससे लोगों के जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। यही कारण है कि हमें आज सडक़ पर उतरकर  विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वहीं इस कार्यक्रम को लवकेश गुर्जर व सूरज गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।

इस दौरान गौतम कुशवाहा, अजय प्रताप सिंह, नूर आलम, चंद्रभान राजवाड़े, कृष्ण मुरारी साहू , राहुल जायसवाल, आशीष प्रताप सिंह, राहुल सिंह, शांतनु सिंह, अभितेश तिवारी, सोनू पांडेय, दिनेश, विकास गुप्ता, रितेश सिंह, पार्थ सिंह, दिलीप जायसवाल सहित काफ़ी संख्या में कांग्रेस व युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news