महासमुन्द

देखें VIDEOS : महासमुंद के तुमगांव नपं में घुसा हाथी, बाडिय़ों को रौंदा, कुत्ते को कुचला
23-Feb-2021 1:19 PM
देखें VIDEOS : महासमुंद के तुमगांव नपं में घुसा हाथी,  बाडिय़ों को रौंदा, कुत्ते को कुचला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 23 फरवरी। महासमुंद जिले के तुमगांव नगर में मंगलवार तडक़े एक हाथी के चहलकदमी करने से शहरवासी दहशत में आ गए। इस बीच गली का एक आवारा कुत्ता हाथी को देखकर भौंकने लगा तो हाथी ने इस कुत्ते को पैरों से कुचलकर मार डाला। सुबह 5.30 बजे तक महासमुंद वन विभाग द्वारा हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सिरपुर क्षेत्र में निवासरत हाथियों के दल में से कल एक हाथी भोजन-पानी की तलाश में तुमगांव नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश कर गया। 

ग्रामीणों के अनुसार हाथी तुमगांव के ब्राह्मण पारा वार्ड में घुस गया। बताया जाता है कि उक्त हाथी सुबह करीब 4 बजे पहुंचा और 5 बजे तक वार्ड की गलियों में घूम-घूम कर बाडिय़ों में लगे केला सहित अन्य फलों के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है। इस बीच गली का एक आवारा कुत्ता विशालकाय हाथी को देख कर भौंकने लगा तो हाथी ने इस कुत्ते को अपने पैरों से कुचलकर मार डाला। 

सुबह कुछ लोगों ने जब हाथी को गली में घूमते देखा तो तत्काल वन विभाग को सूचना दी। जिस पर वन विभाग की टीम तत्काल तुमगांव पहुंच कर हाथी को समीप के जंगल कक्ष क्रमांक 22 की ओर खदेड़ दिया।

तुमगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ने उक्त संबंध में बताया कि नगर में एक हाथी वार्ड नंबर 6 में मंगलवार की सुबह करीब 4.30 बजे के आसपास घूम रहा था। हाथी किधर से आया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई, पर यह हाथी वार्ड में एक घंटा तक इधर से उधर घूमता रहा और कुछ घरों के बाड़ी में लगे केला के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं गली में घूम रहे एक आवारा कुत्ते को कुचल दिया है। अलसुबह होने के कारण लोग अपने-अपने घरों में थे। जिसके कारण गली सूनसान थी, जिसके कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news