धमतरी

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
23-Feb-2021 4:23 PM
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 फरवरी।
पेट्रोलियम पदार्थ  (गैस ,पेट्रोल-डीजल ) के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर शहर के मुख्य मार्गों से मोटरसाइकिल व गैस सिलेंडर को ठेले में रखकर युवा कांग्रेस ने सोमवार को केंद्र सरकार का विरोध करते रैली निकाली । प्रदेश युकां अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी  निर्देश  मे तथा कृष्णा मरकाम मार्गदर्शन एवं युकां के विधानसभा अध्यक्ष उदितनारायण साहू के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के विरोध में धमतरी युवा कांग्रेस ने ठेला में मोटरसाइकिल एवं गैस को रखकर शहर के हृदय स्थल मकई चौक से रत्नाबांधा चौक स्थित पैट्रोल पंप तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया ।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मो अजहर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार देश में पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। एक मई 2019 के बाद अभी तक पेट्रोल की कीमतों में 15.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 15.33 रुपये प्रति लीटर का इजाफ़ा हो चुका है। एक तरफ चौतरफा महंगाई की मार है तथा दूसरी तरफ डीजल-पेट्रोल-गैस के दामों की भरमार है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये पार और डीजल 90 रुपये ,गैस 800 रु. से पार हो गया है ,पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 11वें दिन बढ़ोतरी हुई है। 

कांग्रेस प्रवक्ता व युवा कांग्रेस के कार्य जिलाध्यक्ष कृष्णा मरकाम ने कहा कि इस सरकार को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है। महंगाई पहले से ही लगातार बढ़ रही है। गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में जो आग लगी हुई है, उससे महंगाई और बढ़ेगी।
युकां विस अध्यक्ष उदितनारायण साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की लगातार विफलताओं के बाद भी जनता को प्रताडि़त करने का कार्य किया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार को लेकिन आम जनता का दर्द नहीं दिख रहा है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल- डीजल के दामों को घटाने का वादा किया था,6 वर्ष में आज सबसे ज्यादा दाम बढ़ा है। 6 वर्ष में  सरकार जितनी भी योजनायें चलाई,सभी योजनाओं को जनता अस्वीकार कर दिया है । युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गुस्से के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। देशभर की अर्थव्यवस्था पेट्रोलियम पदार्थों में हुए मूल्य वृद्धि के कारण जनता की कमर टूट सी गयी है।जबकि कच्चे तेल के दामों की कीमत बहुत ही ज्यादा कम है। आज देश में सारे टैक्स लगाकर भी 60 रुपए लीटर पेट्रोल बेचा जाए तो भी रोज अरबों का फायदा सरकार को होगा, लेकिन सरकार ने अंबानी के रिलायंस पेट्रोल पंप को फायदा पहुंचाने इस तरह का हथकंडा अपना रही है। भारत की अर्थव्यवस्था में पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि के कारण चरमरा गयी है। तत्काल मोदी सरकार को इस ओर ध्यान देकर बढ़ी हुई पेट्रोलडीजल की कीमतों को कम किया जाना चाहिए।

प्रदर्शन कार्यक्रम में योगेश लाल, विशाल शर्मा,विक्रांत शर्मा,पीयूष पांडेय,तारिक़ रज़ा क़ादरी, गुरुगोपाल गोस्वामी, गौतम वाधवानी ,संघजोत सिंह,कुणाल गायकवाड़, साहिल अहमद,राजू साहू,तनवीर कुरैशी,तोषण साहू,माहिम शुक्ला,राकेश मौर्या, भागी निषाद, राहुल बख्तानी,कुलेश्वर देवांगन, पुष्पेंद्र साहू, टोगेेश साहू,टोमेश साहू, शुभम साहू, सर्वेश बाफना,ऋषभ ठाकुर,पंकज साहू, श्रीकांत तिवारी, तरुण रॉय, मुकेश अग्रवाल,सुनील बंदे, बंटी सोनी, पराष्मणि साहू, इंदल यादव, नमन बंजारे,विजेंद्र रामटेके,चुनेकेश्वर प्रसाद नागेंद्र, तेजप्रताप नागेंद्र, गोकुल साहू,अनिल कुर्रे, गेंदलाल साहू, अजय सिन्हा, उमेश साहू, शुभम साहू, शानू यादव, धनेंद्र मरकाम,छमेंद्र यादव,नीलू साहू, वैभव साहू, टिकेंद्र सिन्हा, पंकज साहू, दीपक विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में युकांई मौजूद रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news