बलौदा बाजार

बच्चों के मानसिक विकास के लिए ओपन हॉउस कार्यक्रम
23-Feb-2021 4:29 PM
बच्चों के मानसिक विकास के लिए ओपन हॉउस कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,23 फरवरी।
महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चाइल्ड लाइन इंडिया फाउण्डेशन के सहयोग से गृहिणी चाइल्ड लाइन बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा चाईल्ड लाईन 1098 के तरफ से बच्चो की सुरक्षा एवं अधिकारेां केे लिए एक ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नयापारा डमरु में रखें गये थे। 

उक्त कार्यक्रम में बच्चों को चाईल्ड लाईन 1098 की विस्तृत जानकारी दी गई। 
इस कार्यक्रम में 1098 केंद्र समन्वयक रेखा शर्मा ने बच्चों को बताया की चाइल्ड लाइन 24 घंटे नि:शुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है। यह उन बच्चों के लिए है जिन्हें सहयोग देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत है। किसी बच्चों को आश्रय की जरूरत हो। किसी भी बच्चों को मारपीट एवं अनाथ,गुमशुदा,लापता,शोषित या बाल श्रम एवं बाल विवाह हो रहा हो चाइल्ड लाइन 1098 में फोन करके उन बच्चों की मदद कर सकते हैं। चाईल्ड लाईन द्वारा किशोर न्यायाल बालकों के हितों व संरक्षण प्रतिषेध अधिनियम 2006 के द्वारा बच्चों की सुरक्षा एवं अधिकारों के लिए जानकारी दी गई। साथ ही साथ ओपन हाउस कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण एवं बचाव की जानकारी दिया गया। 

चाईल्ड लाईन के काउन्सलर के द्वारा बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही खुश होकर बडे उत्साह से भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक मोहित कुमार कुर्रे शिक्षिका रामेश्वरी टण्डन जी के साथ विभिन्न कक्षाओ के छात्र -छात्राऐं उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया जिसमें  प्रतिभागी बच्चों को पुरुस्कार दे कर उनका  उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान टीम मेंबर सुरेन्द्र वर्मा सोमेन्द्र साहू मीरा साहू,गिलिश चतुर्वेदी, जितेन्द्र भारती उषा साहू तुकेश तिवारी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news