महासमुन्द

बंसूला में दूल्हादेव महोत्सव
23-Feb-2021 4:30 PM
बंसूला में दूल्हादेव महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बसना, 23 फरवरी।
चौहान सेना व चौहान समाज , छत्तीसगढग़डीह गांडा समाज के तत्वावधान में विगत 4 वर्षों से  दूल्हादेव महोत्सव का आयोजन होती आ रही है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक व अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उत्तरी गनपत जांगड़े व विशिष्ट अतिथि सबया देवी चौहान, नरेश चौहान एवं  कार्यक्रम के अध्यक्षता चतुरीनन्द के सानिध्य में रविवार को कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

मुख्यातिथि जांगड़े ने समाज को संबोधित करते हुये कहा कि समाज को हमेशा संगठित रह कर समाज के लिये कार्य करना चाहिए। क्योंकि जिस समाज मे एकता नही होती, उस समाज का विकास संभव नही है। चौहान समाज हर ग्राम में निवास करते हैं, अत: सभी को एक साथ मिलकर समाजहित में काम करनी होगी।

सम्मेलन में नरेश चौहान ने बैठक में महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उपस्थित महिला शक्ति का अभिवादन किया। उन्होंने समाज को सम्बोधित हुवे कहा कि कुछ व्यक्ति अपना तन-मन-धन खर्च करके समाज को एकत्रित करने पर जोर दे रहे हैं, हमे उनका साथ देना चाहिए। उनकी टांग खिंचकर बुराई करने की अपेक्षा हाथ पकडक़र कार्य करने से समाज का विकास संभव है।

आज चौहान सेना द्वारा दूल्हादेव महोत्सव कार्यक्रम कर सुकन्या विवाह कर पुण्य के कार्य किया है, जो कि पूरे अंचक में चौहान समाज द्वारा किया गया अद्भुत कार्य से अन्य समाज को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिससे दहेज प्रथा रूपी कुरुति से पार पाया जा सकता है। चौहान सेना द्वारा किया गया यह सराहनीय है। 

इस अवसर पर  सुभाष चौहान, विषिकेशन चौहान, संकीर्तन नन्द, रामाधार चौहान, धर्मेंद्र चौहान, ओमप्रकाश चौहान,रोहित चौहान, रामनाथ चौहान, मँहगुलाल चौहान,दीपक महजूद ,ठाकुराम चौहान रूपलाल चौहान, राजेन्द्र चौहान, मन्थिर चौहान, के अलावा सैकड़ो समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news