रायगढ़

कलार महासभा के सम्मेलन में बुजुर्गों-महिलाओं का सम्मान
23-Feb-2021 4:34 PM
कलार महासभा के सम्मेलन में बुजुर्गों-महिलाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 23 फरवरी।
छत्तीसगढ़ कलार महासभा सारंगढ़ परिक्षेत्र का सामाजिक सम्मान सम्मेलन व भगवान सहस्त्रबाहु भगवान का मंदिर निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन सारंगढ़ परिक्षेत्र के ग्राम बिलासपुर तहसील बिलाईगढ़ में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विजय जायसवाल महासभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कलार महासभा विशिष्ट अतिथि रूपेंद्र जायसवाल महासचिव महासभा ,फूलचंद डड़सेना न्याय आयोग अध्यक्ष, डोल कुमार जायसवाल उपाध्यक्ष महासभा, राज जयसवाल कोषाध्यक्ष महासभा, बोधराम जायसवाल उपाध्यक्ष ,होरीलाल कलार उपाध्यक्ष, दीनबंधु जायसवाल कर्मचारी आयोग अध्यक्ष, सोनिलाल जायसवाल अध्यक्ष बम्हनीडीह, चक्रधर डड़सेना अध्यक्ष सराईपाली, नरेंद्र जायसवाल अध्यक्ष जैजैपुर परिक्षेत्र ,जयप्रकाश डनसेना उपाध्यक्ष खरसिया, लेखराम जायसवाल अध्यक्ष शक्ति, मुरलीधर डड़सेना अध्यक्ष ,आशीष इज़ारेदार जिलाध्यक्ष रायगढ़, राजू डड़सेना युवा अध्यक्ष महासभा, श्रीमती सरोज डनसेना महिला अध्यक्ष रायगढ़,श्रीमती कुसुम डनसेना महिला अध्यक्ष कोरबा व अध्यक्षता चन्द्रमणि जायसवाल अध्यक्ष सारंगढ़ परिक्षेत्र, ने की। समाज के बुजुर्गों व सक्रिय महिलाओं का सम्मान किया गया और समाज मे आये समस्या के आवेदनों का निराकरण समाज के पदाधिकारियों व समाज के द्वारा किया गया।वही प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल गुडेली एवं बलौदाबाजार भाठापारा जिला अध्यक्ष  ड्रॉ बलदाऊ प्रसाद डड़सेना की नियुक्ति किया गया।  अन्य क्षेत्रों में भी महिला मोर्चा व युवा मंडल एवम अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति किया गया। विजय जायसवाल ने कहा कि आज छतीसगढ़ में कलार समाज का अपना एक अलग पहचान है।कलार समाज हमेशा समाज को संगठित करने के लिए हमेशा कार्यक्रम का आयोजन करते रहते है जिससे समाज को और मजबूती प्रदान मिलता रहता है।

आज हमारी माता समाज मे आगे बढक़र अपना दायित्व निभा रहे है जिससे समाज लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।आज हमारा समाज बुजुर्गों का सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को सहयोग कर उसे आगे बढ़ा रही है और हमारे समाज व्यक्ति को दुख के समय मे महासभा का विशेष सहयोग होता है।

़बलौदाबाजार भाटापारा के नवमनोनित जिलाध्यक्ष डॉ बलदाऊ डड़सेना ने कहा कि आज समाज ने मुझे जो विश्वास के साथ इस पद का दायित्व सौपा है मैं निश्चित रूप से मैं महासभा के अध्यक्ष विजय जायसवाल व समाज के विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा और हमेशा समाज के उत्थान के लये अथक प्रयास करूंगा जिससे समाज को नई दिशा व नई ऊंचाई तक ले जाऊ  जिससे समाज की एक अलग पहचान बन सके 

कार्यक्रम में विशेष रूप से कार्तिक जायसवाल मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ कलार महासभा, जानकी डड़सेना, डोल कुमार जायसवाल, सोनिलाल जायसवाल ,हरिशंकर जायसवाल, योगेश डड़सेना, चक्रधर डड़सेना, राज जायसवाल, बीरेंद्र जायसवाल, साखी राम डड़सेना, फूलचंद डनसेना, पुरूषोत्तम डनसेना, जयप्रकाश डनसेना, सुनील डनसेना, देवेन्द्र डनसेना, राजीव जायसवाल,भवानी इजारदार,अनुज जायसवाल सहित सभी परिक्षेत्रों के सदस्य व महिला सदस्य एवम बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news