राजनांदगांव

आत्मनिर्भर भारत के बढ़ते कदम का बजट-मधुसूदन
23-Feb-2021 5:02 PM
आत्मनिर्भर भारत के बढ़ते कदम का बजट-मधुसूदन

केंद्रीय बजट पर संगोष्ठी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी।
राजनांदगांव भाजपा द्वारा रविवार दोपहर को उदयाचल प्रांगण में केंद्रीय बजट पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वागत भाषण में प्रथम वक्ता पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने निर्मला सीतारमण द्वारा कोरोना महामारी में किए गए बजट का स्वागत करते कहा कि दूरगामी सोच, रोजगारमूलक बजट, समावेशी बजट, देश की प्रगति की बजट, आत्मनिर्भर भारत के बढ़ते कदम की बजट बताया गया।

द्वितीय वक्ता पारस छाजेड़ ने विषम परिस्थितियों में बनाया गया कर संबंधी जटिलताएं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। फेसलेट पेनाल्टी आ गयी है दिशा ठीक है, दशा अच्छी नहीं है । तृतीय वक्ता सेल्स बार काउंसलिग अध्यक्ष सुरेश एच लाल ने हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे बड़ा बजट बताया। प्रणव मुखर्जी 2010 की अपने बजट में कहा था का कि हिंदुस्तान को गर्व है 10 लाख करोड़ की बजट लाए हैं अगर इनकी तुलना की जाए तो प्रधानमंत्री मोदी विषम परिस्थितियों में भी 35 लाख करोड़ की बजट अवधारणा रखे हैं, जिस पर हमें गर्व है ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सांसद संतोष पांडे ने 6 स्तंभों का बजट बताया है। जिसमें स्वास्थ्य एवं खुशहाली, भौतिक एवं वित्तीय पूंजी, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी को ऊर्जावान बनाना, नवाचार अनुसंधान शोध एवं न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप शामिल है। उन्होंने निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते कहा कि भारत माला योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 3 राजमार्ग इस बजट में शामिल किए गए है, जो 20 हजार करोड़ रुपए से बनेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 तक पक्का मकान 27 हजार 500 करोड़, 1 लाख 72 हजार करोड़ धान खरीदी भुगतान, उज्ज्वला योजना 1 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे, अनुसूचित जनजाति 750 एकल आवासीय विद्यालय, जनआरोग्य तहत 5 लाख का मुफ्त इलाज, एक राष्ट्र एक राशन, लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार राजनैतिक दुराग्रह से योजना ठीक ढंग से क्रियान्वित नहीं कर रही है। सांसद ने बताया कि बजट में रेल सुविधाओ हेतु बिलासपुर जोन को 5030.56 करोड़ का आबंटन मिला है। जिसमें से 2177.20 करोड़ से नए रेल लाइन का विकास किया जाएगा व 368 करोड़ से 99 स्थानों पर पुल का निर्माण किया जाएगा।

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ट अशोक शर्मा, खूबचंद पारख, जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, प्रदीप गांधी सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news