रायपुर

कोविड टीकाकरण कार्यक्रम, प्रथम डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाने की अपील
23-Feb-2021 5:30 PM
कोविड टीकाकरण कार्यक्रम, प्रथम डोज के  28 दिन बाद दूसरा डोज लगाने की अपील

रायपुर 23 फरवरी । केन्द्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम 16 जनवरी से प्रारंभ है। अभियान के प्रथम चरण में जिले के समस्त स्वास्थ्य अमलों, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एवं पंचायत कर्मियों का भारत सरकार द्वारा जारी कोविन पोर्टल में पंजीयन के उपरांत पंजीकृत हितग्राहियों का टीकाकरण विभिन्न टीकाकरण केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है।

वर्तमान में रायपुर जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत हितग्राहियों को कोविशील्ड का वैक्सीन लगाया जा रहा है। उक्त वैक्सीन का दो डोज हितग्राहियों को दिया जाना है। प्रथम डोज हितग्राही को लगने के 28 दिन उपरान्त उक्त हितग्राही को द्वितीय डोज लगाया जाना है।

कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने जिले के संबंधित संस्था प्रमुखों, निजी चिकित्सालय एवं शासकीय चिकित्सालय की संस्था में कार्यरत ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को जिनका प्रथम डोज लगने के बाद 28 दिन की अवधि पूर्ण हो चूकि हो, से अपील की है कि वे जिले अंतर्गत संचालित किसी भी टीकाकरण केन्द्र में भेज कर उनका द्वितीय डोज का टीका लगवा कर उनका टीकाकरण पूर्ण कराए।

हितग्राहियों से भी अपील की गई है कि वे अपना टीकाकरण करवाने हेतु जिले के किसी भी कोविङ-19 टीकाकरण केन्द्र में अपना फोटो आईडी जो पंजीयन के समय दिया गया था एवं आधार कार्ड साथ रख कर टीकाकरण केन्द्र पहुँच कर कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण करना सुनिश्चित करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news