रायपुर

डीपीएस के बच्चों के पॉजिटिव होने की खबर झूठी
23-Feb-2021 5:40 PM
डीपीएस के बच्चों  के पॉजिटिव होने की खबर झूठी

रायपुर, 23 फरवरी। डीपीएस के दर्जनभर बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने की झूठी खबर पर प्रबंधन ने कड़ा रूख अपनाया है, और इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

प्रबंधन ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर के 12 छात्रों को कोविड पॉजिटिव बताकर छात्रों, अभिभावकों, आम जनता तथा अन्य को दिग्भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा है।

इसके जरिए लोगों को डराने तथा भयभीत कराने के साथ-साथ विद्यालय की छवि धूमिल करने वाले इन असामाजिक लोगों के खिलाफ़ अतिशीघ्र उचित कार्यवाही करने हेतु पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर में कोई भी छात्र या शिक्षक आज पर्यंत तक कोविड पॉजिटिव नहीं पाया गया है। विद्यालय ऐसी झूठी, भ्रामक और तथ्यहीन खबरों का खंडन करता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news