रायपुर

रायपुर के 12 उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण की समूचित व्यवस्था नहीं
23-Feb-2021 5:41 PM
रायपुर के 12 उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण की समूचित व्यवस्था नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 फरवरी। रायपुर जिले के 12 उद्योगों में समूचित प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था नहीं है। यह जानकारी पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

कांग्रेस सदस्य धनेन्द्र साहू ने जानना चाहा कि रायपुर जिले में कितनी संख्या में प्रदूषण कारी उद्योग स्थापित हैं? और उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण की क्या-क्या व्यवस्था है? इसके जवाब में श्री अकबर ने बताया कि रायपुर जिले में प्रदूषणकारी प्रकृति के 752 उद्योग हैं।

वायु प्रदूषणकारी प्रकृति के उद्योगों में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए ईएसपी, डस्ट कलेक्टर, जल छिडक़ाव व्यवस्था आदि, और जल प्रदूषणकारी प्रकृति के उद्योगों में जल प्रदूषण नियंत्रण के दूषित जल उपचार संयंत्र आदि की व्यवस्था है। उन्होंने यह भी बताया कि रायपुर जिले के 740 प्रदूषणकारी प्रकृति के उद्योग स्थापित हैं, और 12 उद्योगों में समूचित प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था नहीं की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news