रायपुर

बिजली कनेक्शन के लिए किसानों से 26 हजार से अधिक आवेदन
23-Feb-2021 5:42 PM
बिजली कनेक्शन के लिए किसानों से 26 हजार से अधिक आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 फरवरी। प्रदेश के किसानों द्वारा स्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए 26 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 22 हजार आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने जानना चाहा कि सिंचाई के लिए वर्ष 2020-21 में 31 जनवरी 2021 तक कितने-कितने कृषकों को आवेदन  स्थाई सिंचाई कंनेक्शन के लिए विद्युत मंडल को प्राप्त हुआ है? इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि पॉवर कंपनी को 31 जनवरी 2021 तक प्रदेश में स्थाई पंप कनेक्शन के लिए 26438 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों में से 22249 हजार आवेदन स्वीकृत किए हैं।  579 आवेदन निरस्त किए गए हैं, और 3610 आवेदन लंबित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 1 लाख 1 हजार 123 किसानों को सिंचाई के लिए अस्थाई कनेक्शन प्रदाय किए गए हैं। वर्तमान में अस्थाई कनेक्शन को शासन द्वारा स्थाई करने की कोई भी योजना प्रचलन में नहीं है। कृषकों के द्वारा स्थाई पंप कनेक्शन के लिए पृथक से आवेदन किए जाने पर कंपनी के नियमानुसार कार्रवाई की जाती है, और संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर पंप कनेक्शन के विद्युतीकरण केे लिए कार्रवाई का कनेक्शन जारी किए जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सत्र 2020-21 में 10 हजार कृषि पंप को लाइन विस्तार कार्य कर स्थाई कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से 7138 पंपों का लाइन विस्तार कार्य पूर्ण कर स्थाई कनेक्शन प्रदाय किया गया है। इसके अतिरिक्त लाइनों में 3366 कृषि पंपों को स्थाई कनेक्शन प्रदाय किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news