गरियाबंद

रामकथा का हर प्रसंग प्रेरक व ज्ञानवर्धक- अशोक बजाज
23-Feb-2021 5:58 PM
रामकथा का हर प्रसंग प्रेरक व ज्ञानवर्धक- अशोक बजाज

सुंदरकेरा में 3 दिवसीय सस्वर मानसगान स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,  23 फरवरी।
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने ग्राम सुंदरकेरा में आयोजित तीन दिवसीय सस्वर मानसगान प्रतियोगिता में कहा कि इन दिनों गांव-गांव में रामकथा की बयार है। रामकथा का हर प्रसंग प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक होता है तथा इसके श्रवण से प्राणी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। 

उन्होंने कहा कि लव-कुश के मुख से राम कथा सुनकर स्वयं भगवान राम भावविभोर हो गए थे। लव कुश ने ही पहली बार राम कथा सुनाई थी, तब रघुकुल सहित समूची अयोध्यापुर वासियों की आँखें छलक आई थी। श्री बजाज ने कहा कि रामायण एक अनमोल ग्रन्थ है तथा यह ज्ञान और भक्ति का खजाना है, प्रतिदिन इसके पठन अथवा श्रवण से सदगति मिलती है।

इस अवसर पर अखिलेश ठाकुर, नत्थूराम साहू, टिकेंद्र साहू, चंद्रहास साहू, नीलकंठ साहू, अभय सिंह ठाकुर, भुनेश्वर साहू, टीकाराम पटेल, सरपंच किरण साहू, जनपद सदस्य प्रेमिन साहू, श्रीराम साहू, गिरधारी साहू, सीताराम साहू, सुग्रीव साहू, पन्नालाल साहू, ताराचंद साहू, महेश पटेल, देवालाल, कमलेश यादव, डा. दयाराम साहू, जोइधा राम तारक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news