राजनांदगांव

कमला कॉलेज में ऑनलाईन स्पर्धा
23-Feb-2021 5:59 PM
कमला कॉलेज में ऑनलाईन स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी।
शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के गृहविज्ञान विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
प्रतियोगिता का नाम ‘ऑनलाइन टैलेंट एक्स्प्लोरिंग कॉन्टेस्ट क्रिएशन ऑफ यूनिक आर्टिकल्स बाय यूजिंग वेस्ट मटेरियल्स’ था। प्रतियोगिता के अंतर्गत महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्रों ने भाग लिया। छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के वेस्ट मटेरियल्स जैसे पुरानी साड़ी, जीन्स, शर्ट और टी-शर्ट को उपयोग कर विभिन्न प्रकार के आकर्षित और उपयोगी सामाग्री जैसे जींस से हैंड ह्यूजेस, शोल्डर बैप्स ड्रेस, झुमर, पैरदान, हैंगिंग स्टोरेज टैग्स साही से ड्रेस, डोरमेट, टेबल-क्लाथ, फ्रॉक, टॉप, वन पीस, मैक्सी, स्कर्ट, ब्लाउज, शर्ट से टॉप व टी-शर्ट से राउड साइड बैग व साइड बैग, सोल्डर बैग, हेयरबैंड आदि का निर्माण किया।

इसके अंतर्गत प्रतियोगिता में जींस से प्रथम कोमल साहू, काजल साहू, साडी में प्रथम तब्बसूम अंसारी, यूमा यादव, ओमेश्वरी गनवारे, टी-शर्ट में प्रथम नोमेश्वरी, खादिजा जामिल, शर्ट लीना माटे ये छात्राएं प्रथम रही। ऑनलाइन प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल पुरानी तथा अनुपयोगी सामग्री द्वारा नवीन व आकर्षित सामाग्रियों को तैयार करना, बल्कि छात्राओं के आत्म कौशल को विकसित तथा प्रोत्साहित करना है। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन तथा संयोजक गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष ममता आर. देव एवं सह संयोजक रेणु त्रिपाठी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news