राजनांदगांव

सामंजस्य रखकर काम करें पदाधिकारी-समयलाल
23-Feb-2021 6:25 PM
सामंजस्य रखकर काम करें पदाधिकारी-समयलाल

साहू समाज की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई पंडरिया, 23 फरवरी।
गंडई में दुबेलिया तेली साहू समाज का नौमाही बैठक गत दिनों कवर्धा रोड स्थित साहू सामाजिक भवन में आयोजित हुई। करीब 3 घंटे तक चली बैठक में ब्लॉक स्तरीय विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में आगामी 7 अप्रैल को कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में अचानकपुर से मां कर्मा की पूजा के साथ चुचरूंगपुर तक भव्य कलश यात्रा का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सामाजिक पदाधिकारियों ने हरी झंडी देकर अपनी सहमति दी। वहीं होली मिलन समारोह को लेकर भी चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य विषय पर खैरागढ़ में सामाजिक छात्रावास के लिए खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह द्वारा दिए जमीन पर छात्रावास भवन निर्माण को लेकर हुई। वहीं समाज के वरिष्ठ व दुबेलिया तेली साहू समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष समयलाल साहू ने कहा कि समाज के पदाधिकारियों के बीच सामंजस्य रखकर कार्य करना चाहिए, जिससे समाज आगे बढ़ सके और भाईचारे की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संबोधन संतान साहू ने किया। वार्षिक सदस्यता, नया भवन निर्माण, कर्मा माता जयंती, शोभायात्रा, सामाजिक विकास, बच्चों की शिक्षा, कोरोना में मदद करने वालों के सम्मान के विषय में चर्चा की गई।
बैठक में समयलाल साहू, मनी साहू, संतन साहू, संतोष साहू, देवलाल साहू, बंटी साहू, कन्हैया साहू, मनोज साहू, अनुज साहू, नरसिंग साहू, प्रेमलाल साहू, गयाराम साहू, भागचंद साहू, आनंद साहू, मंथिर साहू, धनेश साहू, काशीराम साहू, जगनू साहू एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news