सूरजपुर

सूरजपुर से स्काउटर-गाइडर राष्ट्रीय कैंप के लिए रवाना
23-Feb-2021 8:20 PM
  सूरजपुर से स्काउटर-गाइडर राष्ट्रीय कैंप के लिए रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 23 फरवरी। सूरजपुर से 2 स्काउटर और 2 गाइडर राष्ट्रीय कैंप के लिए रवाना हो गए हंै। इस राष्ट्रीय कैम्प में पूरे भारत के स्काउटर-गाइडर सम्मिलित होंगे। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बालोद के स्काउटर गाइडर भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर, कटरा व वैष्णो देवी में 24 से 28 फरवरी तक सम्पन्न होगा। इस प्रोग्राम का उद्देश्य प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक महामारी कोरोना संरक्षण सह पर्यावरण जागरूकता से अवगत कराना है।

 नेशनल लेवल कोविड प्रोटेक्शन कम इनवारमेंट अवेरनेस प्रोग्राम के लिए सूरजपुर जिले से दो स्काउटर बलभद्र देवांगन शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान और गुलाब देवांगन मा. शाला धरतीपारा एवं दो गाइडर कौशल्या मलिक मा. शाला परसिया एवं चंद्रमणी कन्या उ. मा. विद्यालय भैयाथान का चयन हुआ है।

जिले के स्काउटर गाइडर के राष्ट्रीय केम्प में चयन होने पर विनोद कुमार रॉय (जिला शिक्षा अधिकारी), रामदत्त पटेल (जिला प्रशिक्षण आयुक्त), उमेश गुर्जर (जिला सचिव), गोवर्धन सिंह (जिला काउंसलर), कृष्ण कुमार ध्रुव (जिला मीडिया प्रभारी भारत स्काउट गाइड संघ सूरजपुर), अरुणा किंडो (जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड), अभय मुरुम(जिला संगठन आयुक्त गाइड), प्रेमसिन्धु मिश्रा सचिव प्रतापपुर, असफाक अली सचिव प्रेमनगर, विजेंद्र साहू सचिव रामानुजनगर, अशोक दुबे सचिव भैयाथान, चित्रकान्त जायसवाल सचिव सूरजपुर, कुंजलाल यादव सचिव ओडग़ी, मीना राजवाड़े रेंजर लीडर, विनय तिवारी रोवर लीडर, धनेशरी राजवाड़े गाइडर, सरिता गोस्वामी गाइडर, बुधराम पैंकरा रोवर लीडर आदि ने हर्ष व्यक्त किया है एवं सकुशल वापसी की शुभकामना दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news