सरगुजा

गोठानों का सतत निरीक्षण कर वर्मी खाद निर्माण की मॉनिटरिंग करें
23-Feb-2021 8:24 PM
  गोठानों का सतत निरीक्षण कर वर्मी खाद निर्माण की मॉनिटरिंग करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 फरवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद सीईओ गोठान का लगातार निरीक्षण कर वर्मी खाद निर्माण का मनिटरिंग करें। जहां भी गोबर खरीद या खाद निर्माण में समस्या है या किसी की लापरवाही है तो उस पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अभी पंचायतों में बहुत ज्यादा काम नहीं है इसलिए ज्यादा से ज्यादा ध्यान गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में मनरेगा के अलावा अन्य कार्य संचालित

कलेक्टर ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी भी नियमियत रूप से गोठानो का निरीक्षण करें तथा चेक लिस्ट के अनुसार वर्मी टांक में गोबर एवं केंचुआ डालने सहित अन्य गतिविधियों की जांच करें। उन्होंने कहा कि सभी वर्मी टैंक में गोबर एवं केंचुआ डालने की तिथि अंकित करें ताकि समय पर वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की कार्यवाही हो सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी मॉनिटरिंग करते हुए स्व मुल्यांकन भी करें ताकि प्रगति का अवलोकन हो सके। कलेक्टर ने कहा कि गोबर खरीदी से लेकर वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का चक्र निरंतर चलते रहना चाहिए।

कलेक्टर ने मनरेगा के तहत डबरी निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि अप्रारंभ डबरी को शीघ्र प्रारंभ कराएं तथा अगामी मई माह तक पूर्ण कराएं। डबरी का निर्माण इस प्रकार से करें कि पानी संचित होना चाहिए। डबरी के मिट्टी का ड्रेसिंग शेष राशि से अच्छी प्रकार से करें ताकि बारीश में मिट्टी बहकर डबरी में ही न भर जाए।

गोठान बनेगें इंडस्ट्रियल पार्क - कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन के मंशानुसार गोठानों को रिपा (रूरल इंडस्ट्रियल पार्क ) के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें गोठान के एक भाग में निर्माण कार्य की गतिविधिया संचालित होंगी। इससे स्थानीय हुनर को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के 14 आदर्श गोठानों में पहले संचालित किया जाएगा। क्षेत्र के महिलाओं के हुनर के अनुसार गतिविधि संचालित होगी जिसमें गोदना आर्ट, गलिचा निर्माण, फ्लाई ऐश से ईट का निर्माण जैसे कार्य शामिल किए जाएंगे।

गुमटी और गाय सडक़ पर न रहे - कलेक्टर ने शहर में नो वेंडिंग जोन में बेतरतीब तरिके से लगने वाले ठेलों एवं गुमटियों के संबंध में आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया कि सभी ठेलों का नम्बरिंग करें और वेंडिंग जोन में ही ठेला संचालित कराएं। सडक़ में अवारा पशुओं एवं गुमटियों को हठाने में मुरब्बत न बरते सख्ती से कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि शहर में ठेला इकोनॉमी सिस्टम को चलने न दें। इसी प्रकार से नजूल विभाग शहर में नया अवैध कबजा न होने दें।

बैठक में अपर कलेक्टर एएल धु्रव सहित एसडीएम एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news