बलरामपुर

सरपंच को धमकी देकर मांगे थे 10 लाख
23-Feb-2021 8:32 PM
सरपंच को धमकी देकर मांगे थे 10 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर/रामानुजगंज, 23 फरवरी। बलरामपुर जिले के चांदो थाना अंतर्गत सरपंच संगीता पैकरा से नक्सलियों का पर्चा फेंक पैसे मांगने एवं धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 4 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर दी है।

बलरामपुर जिले के चांदो थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरियाडीह में 2-3 फरवरी 2021 की रात को सरपंच संगीता पैकरा के घर नक्सली सहयोगियों के द्वारा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी कोयल शंख जोनल कमेटी कामरोड के नाम तीन दिवस के भीतर 10 लाख रुपए की मांग की गई थी। पैसे नहीं देने एवं पुलिस को सूचना देने पर 6 इंच छोटा करने की भी धमकी दी गई थी। जिस पर प्रार्थी संगीता पैकरा सरपंच ने चांदो थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 384,386,507,34 छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धारा 8 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 की धारा 10,13 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कादिर अंसारी , पुशनाथ उर्फ रतु, दिक्कू यादव उर्फ नरेश, अनंजय जयसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि अपराध दर्ज करने के बाद आरपी साय पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के मार्गदर्शन में नितेश कुमार गौतम एसडीओपी रामानुजगंज एवं डीके सिंह उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन के नेतृत्व में टीम गठित की गई और आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। जहां पुलिस को सफलता मिली।

इस टीम में शामिल निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा थाना प्रभारी चांदों, सउनि टिकेश्वर यादव,प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, शीपक रंजन शर्मा, आरक्षक राजेश लकड़ा, प्रवीण खलखो, ज्ञानेश्वर राजवाड़े, रंजन सिंह, ईश्वर मरावी, राजकिशोर पैकरा, महिला आरक्षक एरलिन गिद्ध का अहम योगदान पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news