महासमुन्द

शराब का अवैध परिवहन, एक बंदी
24-Feb-2021 5:08 PM
शराब का अवैध परिवहन, एक बंदी

महासमुन्द, 24 फरवरी। आबकारी विभाग ने जांच चौकी टेमरी के पास एक युवक को ओडिशा निर्मित शराब का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त बाइक व शराब बरामद किया है। टीम ने आबाकरी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार सोमवार को बाग़बाहरा आबकारी दल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बाइक से ओडिशा निर्मित शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना पर आबकारी उप निरीक्षक सविता रानी मेश्राम, श्याम मधुकर हरित ने एक टीम बनाकर जांच चौकी टेमरी के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। उसी दौरान बाइक क्रमांक सीजी 06 जीक्यू 5301 में युवक सवार होकर वहां आया। उसे रोककर तलाशी ली गई और इसी दौरान टीम ने बाइक से 135 नग जेब्रा छाप 27 लीटर शराब बरामद किया। टीम ने अवैध परिवहन के आरोप में टीम ने ग्राम भदरसी बागबाहरा के भारतलाल निषाद को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक यज्ञशरण शुक्ला, आरक्षक इरफ़ान अली, लेखराम देशमुख एवं वाहन चालक गांधीराम ठाकुर मौजूद थे । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news