राजनांदगांव

सीएम का आभार जताने बेलगांव के ग्रामीणों की राजधानी तक पदयात्रा शुरू
24-Feb-2021 5:35 PM
सीएम का आभार जताने बेलगांव के ग्रामीणों की राजधानी तक पदयात्रा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 फरवरी।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को लेकर डोंगरगढ़ क्षेत्र के बेलगांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने पदयात्रा शुरू कर दी है। जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री नेतराम साहू की अगुवाई में ग्रामीणों ने बेलगांव से पदयात्रा शुरू कर दी है। 

संयुक्त महामंत्री श्री साहू ने कहा कि बेलगांव से पदयात्रा कर मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई है, उससे किसानों को मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि उनकी योजनाओं में महत्वपूर्ण योजनाएं राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित गोबर खरीदी योजना के तहत गांव के लोगों में पशु पालन में रूचि देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि गोबर की बिक्री होने से लोग अब मवेशी पालने में आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की योजनाओं को लेकर राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री का आभार जताते उन्हें बेलगांव आने आमंत्रित किया जाएगा। 

इस दौरान राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कहा कि राज्य शासन की योजनाओं को लेकर बेलगांव के ग्रामीण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करने राजधानी की ओर कूच कर रहे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news