सूरजपुर

कार्यों में लापरवाही पर होगी कार्रवाई-रेणुका
24-Feb-2021 5:52 PM
कार्यों में लापरवाही पर होगी कार्रवाई-रेणुका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 24 फरवरी।
विकासखंड ओडग़ी के दूरस्थ क्षेत्र बांक रेस्ट हाउस में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने यहां के अधिकारी व कर्मचारियों से चर्चा की गई। इस दौरान केंद्रीय राज मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि केंद्र शासन की योजनाओं एवं कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिकायत नहीं आनी चाहिए नहीं तो विभागीय अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत ओडग़ी से बिहारपुर तक सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी एवं बिहारपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर बस के द्वारा घटिया निर्माण की शिकायत किया जा चुकी है, परंतु उक्त मामले को लेकर विभागीय अधिकारी के द्वारा किसी प्रकार की कोई भी करवाई अब तक नहीं की गई है। 

इन सभी मामलों को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि जो भी शिकायत होती है उसको गंभीरता से लेकर जांच करें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहे। वही केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कामों का निरीक्षण करके मुझे अवगत कराएं, वहीं शासन आती और जाती रहती है परंतु अधिकारियों का काम है, सही ढंग से शासन की योजनाओं को संचालित करना।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के एसडीओ अंसारी , तहसीलदार बिहारी लाल राजवाड़े, रेंजर नरेंद्र गुप्ता , भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, बिहारपुर मंडल अध्यक्ष रामेश्वर बस,जय प्रकाश उपाध्याय, यशवंत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष संतोष सिंह, पुष्पेंद्र गुर्जर, जिला मंत्री किसान मोर्चा विभीषण यादव, सांसद प्रतिनिधि मोहन राजवाड़े, अवधेश प्रताप सिंह, शिवप्रसाद  सिंह, विजय राज गुर्जर, सुरेंद्र गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news