रायगढ़

चोरी-गुम हुए 110 मोबाइल ढूंढकर मालिकों को सौंपे
24-Feb-2021 5:55 PM
चोरी-गुम हुए 110 मोबाइल  ढूंढकर मालिकों को सौंपे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 फरवरी।
इस माह विशेष अभियान में सायबर सेल द्वारा रिकव्हर किए गए मोबाइलों के वितरण के लिए मोबाइल स्वामियों को एसपी कार्यालय बुलाया गया था। 
एसपी आफिस आए मीडिया साथियों को एसपी संतोष सिंह जानकारी देते हुए बताया कि आज मोबाइल केवल बातचीत का माध्यम नहीं रह गया है, बहुत से लोग अपनी जरूरत के महत्वपूर्ण कागजात, रिकार्ड, फोटो/विडियो आदि अपने मोबाइल पर स्टोर कर रखते हैं। मोबाइल गुम या चोरी हो जाने पर वे परेशान होते हैं साथ ही मोबाइल पर स्टोर महत्वपूर्ण दस्तावेजो के दुरूपयोग की भी सम्भावना बनी रहती है। जिसे देखते हुए सायबर सेल को विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक मोबाइल रिकव्हर के निर्देश दिए गए थे। जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए इस माह 110 नग विभिन्न कम्पनियों के मोबाइलों की रिकव्हरी की गई है। सायबर सेल द्वारा विगत एक वर्षों में सायबर सेल रायगढ़ द्वारा 50 लाख कीमत के 382 मोबाइल रिकव्हर कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किया गया है। चौथी बार मोबाइल स्वामियों को उनके गुम/चोरी हुए मोबाइल वापस किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना था कि यदि किसी को गुम/चोरी मोबाइल प्राप्त होती है तो नजदीकी थाने में जमा करें अथवा स्वयं ही मोबाइल स्वामी को कॉल कर उसे वापस लौटाएं, किसी अन्य की मोबाइल का प्रयोग अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि सायबर सेल की चेतावनी के बाद भी मोबाइल उपयोग कर वापस नहीं कर रहे व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी। इनमें से 85 नग मोबाइल राज्य के रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, सूरजपुर, जशपुर, मुंगेली से तथा शेष 25 नग मोबाइल दिगर प्रांत के जिला आजमगढ़, शहडोल, सतना, राउरकेला, बंदबहाल सुंदरगढ़, बोकारो, संबलपुर से कोरियर के माध्यम से मंगाए गए हैं। इस माह बरामद किए गए मोबाइलों की कुल कीमती 15,00,000 रुपए के हैं , खास बात यह है कि रिकव्हर किए गए कुछ मोबाइल करीब 30-40 हजार के हैं।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news