राजनांदगांव

डीपीएस नांदगांव में शिक्षकों-कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
24-Feb-2021 6:21 PM
डीपीएस नांदगांव में शिक्षकों-कर्मचारियों  की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

राजनांदगांव, 24 फरवरी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पालकगण बच्चों को शाला में भेजने सशंकित हैं। संक्रमण के इस दौर में डीपीएस राजनंादगांव ने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल्स एवं सावधानियों को ध्यान में रखते विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ किया है। डीपीएस परिसर में 19 फरवरी को शिक्षकों और कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट किया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शासन द्वारा पारित दिशा-निर्देशों से एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करने में डीपीएस राजनांदगांव को सफलता मिली है।
शाला के निदेशकगण एवं प्राचार्य उर्मिला दीक्षित ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वह अपने-अपने पाल्य को निश्चिन्त होकर विद्यालय में अध्ययन हेतु भेजें। विद्यालय में सभी की सुरक्षा हेतु पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है। 
सुरक्षा संबंधी नियमों का अनुशासनात्मक तरीके से पालन हो रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news