सरगुजा

विश्रामगृह में गंदगी का आलम
24-Feb-2021 7:56 PM
 विश्रामगृह में गंदगी का आलम

लखनपुर, 24 फरवरी। लखनपुर के विश्रामगृह में गंदगी का आलम है। देखरेख के अभाव में पुराने जनपद भवन अर्थात विश्राम गृह को लोगों ने कचरा खाना बनाकर रख दिया है। उक्त विश्राम भवन प्रशासन की उपेक्षा का दंश झेल रहा है।

पूर्व में उक्त पुराने जनपद पंचायत भवन को तत्कालीन कलेक्टर आर प्रसन्ना के द्वारा विश्राम गृह बना दिया गया था तथा लाखों रुपए खर्च भी किए गए थे। फर्नीचर सहित तमाम सहज सज्जा की समाने भी विश्राम भवन में व्यवस्थित की गई थी परंतु आज विश्राम भवन असामाजिक तत्वों का डेरा बन रहा है तथा दुकानों का कचरा परिसर के चारों तरफ फेंका जा रहा है। आज विश्राम गृह में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है तथा भवन बदतर होकर रह गया है। क्षेत्रवासियों के द्वारा सरगुजा कलेक्टर से यह मांग की जा रही है कि इसको नगर पंचायत को हस्तांतरण कर देना चाहिए, जिससे नगर पंचायत के द्वारा उक्त स्थल में बेरोजगारों के लिए दुकानों का निर्माण हो सके और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news