सरगुजा

ट्रांसपोर्ट नगर में बेजाकब्जा के खिलाफ एकजुट हुए मोहल्लेवासी
24-Feb-2021 8:07 PM
ट्रांसपोर्ट नगर में बेजाकब्जा के खिलाफ एकजुट हुए मोहल्लेवासी

  कलेक्टर को ज्ञापन, आंदोलन की चतावनी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 24 फरवरी। ट्रांसपोर्ट नगर में बेजाकब्जा के खिलाफ एकजुट होकर मोहल्लेवासियों ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कार्रवाई नहीं होने पर क्षेत्रवासियों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

मोहल्लेवासियों ने ज्ञापन में कहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर अम्बिकापुर में कलेक्टर एवं आयुक्त के द्वारा आमजनों की सुविधाओं को देखते हुए तथा मोहल्लेवासियों के लिये ट्रांसपोर्ट नगर बसाने एवं सब्जी मंडी लगाने के लिये जो जमीन आरक्षित की गई है, उस जमीन पर बाहर से आये हुए गैरेज संचालकों के द्वारा दबंगई दिखाते हुये विधि विरुद्ध तरीके से अतिक्रमण किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर में सब्जी मंडी एवं ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के लिये सरकार के द्वारा जो भूमि आवंटित की गई है, उस पर गैरेज की आड़ में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो ट्रांसपोर्टनगर के वासियों के साथ अन्याय है।

 इस संबंध में मोहल्लेवासियों के द्वारा समय-समय पर शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है, परंतु वर्तमान समय तक मोहल्ले वासियों की शिकायतों पर किसी भी प्रकार का ध्यान कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा नहीं दिये जाने के कारण उक्त समस्या अब विकराल रूप धारण कर चुकी है, जिसका खामियाजा मोहल्लेवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

मोहल्लेवासियों ने कहा कि इस संबंध में अगर शासन - प्रशासन के द्वारा तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती है तो ट्रांसपोर्ट नगर एवं सब्जी मंडी बसाने का सपना शासन-प्रशासन के लिये मात्र सपना ही बनकर रह जाएगा, जो ट्रांसपोर्ट नगर के गरीब मजदूर लोगों के साथ घोर अन्याय होगा। इतना ही नहीं अगर ट्रांसपोर्ट नगर में बाहर से आये हुए गैरेज संचालकों के द्वारा अपने गैरेज विधि विरुद्ध तरीके से स्थापित करने में सफलता हासिल कर लेते हंै तो मोहल्लेवासियों को आवागमन के साथ ही साथ अनेकों गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, अनेक वाद विवादों की उत्पति होगी तथा विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो जायेंगी।

अगर इस पर तत्काल संज्ञान नहीं लिया जाता है तो भविष्य में मोहल्लेवासी अवैध गैरेज संचालकों के विरूद्ध धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपते दौरान मोहल्ले वासी उमेश्वर प्रजापति, रोहित केरकेट्टा, उत्तम कुमार, रामखेलावन, दिल बोध, महेंद्र मिंज, राधेश्याम, संतोष तिवारी, अधिवक्ता धीरेंद्र शर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news