बस्तर

एक लाख इनामी रात्रिकालिन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा राजीव कप का शुभारंभ
24-Feb-2021 9:06 PM
एक लाख इनामी रात्रिकालिन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा राजीव कप का  शुभारंभ

जगदलपुर, 24 फरवरी। राजीव कप का भव्य उद्घाटन समारोह महापौर सफीरा साहू मुख्य अतिथि, छत्तीसगढ कांग्रेस कमेटी के शहर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा विशिष्ट अतिथि, नगर पालिक निगम सभापति कविता साहू, बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, पार्षद बलराम यादव, ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी, निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल और पार्षद गणों की गरिमामयी विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ शहर जिला बस्तर का स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरुवात हुई। समारोह पश्चात दो सद्भावना मैच खेले गये जिसमें पहला मैच पत्रकार एकादश और पार्षद एकादश के मध्य खेला गया तथा दूसरा मैंच नगर निगम और शिक्षा विभाग के मध्य खेला गया पहले मैच में पत्रकार एकादश विजयी रही तो वहीं दूसरे मैच में शिक्षा विभाग ने बाजी मारी, वही आज से नियमित मैच खेले जाएंगे आज का पहला मैच फिशरी 11 और गैलेक्सी ब्वाज के मध्य खेला जाएगा वहीं दूसरे मैच में केशलूर और एन एम डी सी की टीम आमने सामने होंगी।

टूर्नामेंट के आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के जगदलपुर शहर जिला अध्यक्ष जावेद खान ने बताया टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा एवं उप विजेता टीम को इन्कावन हजार रुपये दिये जाऐंगे साथ ही साथ टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रत्येक टीम को निश्चित पुरस्कार वितरित किया जाएगा,टूर्नामेंट को और भव्य बनाने आई पी एल की तर्ज पर नये नये प्रयास भी किये जाऐंगे ताकि खेल आयोजनों को लेकर पूरे देश में बस्तर की एक अलग पहचान स्थापित की जा सके।

आयोजन समिति में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ शहर जिला अध्यक्ष बस्तर जावेद खान, शहर जिला उपाध्यक्ष राम साहू, शहर जिला उपाध्यक्ष मकसूद रजा, शहर जिला महामंत्री संजय अधिकारी, शहर जिला सचिव विनित नागवंशी, शहर जिला सचिव आदित्य ठाकुर एवं सदस्यगण अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news