राजनांदगांव

नक्सलियों के कैम्प में गढ़चिरौली पुलिस का धावा
25-Feb-2021 11:58 AM
नक्सलियों के कैम्प में गढ़चिरौली पुलिस का धावा

विस्फोटक और राशन सामग्री जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी।
जिले से सटे गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तहसील के ग्राम कोकोटी जंगल परिसर में चल रहे नक्सलियों के कैम्प पर गढ़चिरौली पुलिस के सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह धावा बोला। जवानों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में सामग्री बरामद की। इधर पुलिस जवानों को देखकर नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। मौके पर सर्चिंग के दौरान जवानों ने 10-10 किलो वजनी विस्फोटक बरामद की। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली एसपी अंकित गोयल के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया के नेतृत्व में विशेष अभियान सी-60 के जवान एटापल्ली तहसील के घने जंगल में ग्रीन हंट आपरेशन मंगलवार को सुबह चला रहे थे। इसी दौरान सुरक्षा बल की भनक नक्सलियों को लगते ही वह सामग्री वहीं छोडक़र घने जंगल में भाग गए। घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान प्लास्टिक शीट, भोजन की सामग्री, बर्तन, सब्जियां, राशन, कपड़े व अन्य सामग्री मिली। साथ ही नक्सलियों के बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पहाड़ी की पूर्व और पश्चिम दिशा में लगाए गए दो इलेक्ट्रिक वायर मिले। 

घटनास्थल से बम शोधक व नाशक पथक ने जमीन में बिछाए रखे 10 किलोग्राम के दो ब्लॉस्ट को ढंूढ निकाला और वहीं पर दोनों ब्लॉस्ट को निष्क्रिय किया गया।
 
सूत्रों का कहना है कि इस संदर्भ में कंपनी क्रमांक 4 के कमांडर प्रभाकर उर्फ लोकेटी चंदर राव, कसनसुर दलम डिवीसीएम व अन्य सहयोगी नक्सल सदस्यों के खिलाफ रेगड़ी पुलिस सहायता केंद्र में मामला दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news