राजनांदगांव

प्रोटोकॉल का पालन नहीं, होगी दंडात्मक कार्रवाई
25-Feb-2021 12:34 PM
प्रोटोकॉल का पालन नहीं, होगी दंडात्मक कार्रवाई

   शादी, रैली और अन्य आयोजनों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य  


राजनांदगांव, 25 फरवरी। कोविड-19 के केस बढऩे की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रोटोकॉल का पालन करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा। वहीं शादी, रैली, सांस्कृतिक आयोजन या अन्य कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेने का आदेश जारी किया है।

कलेक्टर टीके वर्मा ने बुधवार को कोविड-19 की रोकथाम और प्रोटोकॉल का पालन करने के संबंध में पुलिस प्रशासन, नगर निगम और राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के केस बढ़े हैं। राजनांदगांव महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है, इसलिए यहां अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने सीमा क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में कोविड-19 के केस कम हुए थे, लेकिन लापरवाही के कारण केस में वृद्धि हो रही है। दुकानों तथा बाजारों में अधिक भीड़ की स्थिति होती है और मास्क नहीं लगाया जा रहा है।

बिना मास्क पर करें कार्रवाई
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिन दुकानदारों द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है उन पर चालानी कार्रवाई करें। घर से बाहर बिना मास्क के निकलने पर अर्थदंड की कार्रवाई करें। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का कान्टेक्ट टे्रसिंग कर निगरानी रखी जाए। रेल्वे स्टेशन, ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय निकाय में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। कोविड-19 के संबंध में जागरूकता लाने के लिए नगर निगम आयुक्त को माईकिंग कराने तथा सभी 51 वार्डों में नोडल अधिकारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वार्डों में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे समन्वय के साथ कार्य करें और सभी को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक करें। कलेक्टर ने कहा कि शादी, रैली, सांस्कृतिक आयोजन या अन्य कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। कार्यक्रमों में अधिक भीड़ होने पर अर्थदंड लगाने के निर्देश एसडीएम को दिए। शहर आने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग पॉईंट लगाकर मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई करने कहा। 

लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना का नया रूप और भी खतरनाक है। इससे बचने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल पालन करना, मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग और समय-समय पर हाथों को सेनेटाईज करते रहे। सभी कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारी मास्क जरूर लगाएं तथा कार्यालय में प्रवेश करने से पहले सभी को मास्क लगाना सुनिश्चित करें। सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण दिखाई देने पर जांच जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि समय पर कोविड-19 की पहचान होने और इलाज मिलने पर कोरोना को दूर किया जा सकता है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए लोगों में जागरूकता लाने का कार्य करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news