धमतरी

कर्णेश्वर मेला महोत्सव में आएंगे सीएम, तैयारियों का जायजा
25-Feb-2021 12:51 PM
कर्णेश्वर मेला महोत्सव में आएंगे  सीएम, तैयारियों का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 फरवरी।
कर्णेश्वर मेला महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन 27 फरवरी को हो रहा है।जिसकी तैयारी के लिये कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य व एसपी बी पी राजभानु,जिला पंचायत सीईओ मयंक चतुर्वेदी ने आज कर्णेश्वर धाम मेला परिसर का जायजा लिया व ट्रस्ट के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारी ली।

उन्होंने हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल, संगम घाट का आदि का निरीक्षण कर मेला स्थल में राज्य शासन की संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी,हाट अस्पताल, जनसम्पर्क छाया चित्र प्रदर्शनी,सामुदायिक शौचालय, पेयजल आदि के लिये विभिन्न दिशा-निर्देश अधिकारियो को दिए।
ट्रस्ट ने कलेक्टर से कर्णेश्वर धाम के विकास के लिये अनेक मांग रखी। मेला के लिये इस बार ट्रस्ट द्वारा विभिन्न तैयारी की जा रही है।

26 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित पांच दिवसीय मेला महोत्सव में इस बार 26 फरवरी को इकबाल खान द्वारा भजन संध्या, 27 फरवरी को पूनम विराट का रंग छतीसा, 28 फरवरी की लोकरंग अर्जुन्दा, 1मार्च को रायपुर म्यूजिकल ग्रुप, 2 मार्च को आरू साहू की प्रस्तुति व राज्य स्तरीय सामूहिक डान्स प्रतियोगिता होगी। 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुर्रे, तहसीलदार जनबन्धु, जनपद सीईओ पी आर साहू ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, निकेश ठाकुर,नागेंद्र शुक्ला, कमलेश मिश्रा, शिव कुमार परिहार, कैलाश प्रजापति, भानेन्द्रठाकुर, रामप्रसाद मरकाम, रुद्रप्रताप नाग,भरत निर्मलकर, योगेश साहू, गगन नाहटा,ललित शर्मा,मोहन पुजारी, प्रकाश बेश, मिलेश्वर साहू, राजेंद्र ठाकुर, ललित निर्मलकर, रामभरोसे साहू रवि दुबे, छबि ठाकुर कलम पवार, रवि ठाकुर, सुकमन साहू ,सरपंच शारदा ठाकुर, दिशा धु्रव, आरती धु्रव, सचिन ठाकुर, राजू सोम, रजना सूर्यवँशी टेस्वर धु्रव, मनोज गुप्तादीपक यदु, राकेश चौबे किशन गजेंद्र,भरत लहरे,लक्ष्मी साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व ट्रस्ट के सदस्य मौजूद थे। 

मेला में लगनी लगी दुकाने मेला में इस बार मीना बाजार नये रंग रूप में लग रहा है मीना बाजार के संचालक सजल सिन्हा ने बताया कि आकाश झूला, ब्रेक डान्स झूला,ड्रेगन झूला, टोरा टोरा झूला, मारुति सर्कस, पानी बोट, स्कारपियो झूला जैसे विदेशी झूला मेला का आकर्षण रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news