रायगढ़

66 करोड़ 75 लाख के 97 योजनाओं को मिली मंजूरी
25-Feb-2021 12:52 PM
66 करोड़ 75 लाख के 97 योजनाओं को मिली मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 फरवरी। 
कलेक्टर भीम सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग योजना के 30 तथा सिंगल विलेज योजना के 67 सहित कुछ 97 योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। 

जिसकी लागत 66 करोड़ 75 लाख रुपये है। इसके अंतर्गत लगभग 30 हजार 438 घरों में नल कलेक्शन प्रदान किये जाएंगे। बैठक में 66 रेट्रोफिटिंग, 68 सिंगल विलेज योजना एवं 279 सोलर आधारित नल-जल योजनाओं के निविदा प्रारूप को स्वीकृति प्रदान करते हुए ऑनलाईन निविदा आमंत्रित किए जाने का भी अनुमोदन किया गया। 

कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है जिसका समयबद्ध तरीके से पूरी गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन करना है। इससे ग्रामीण अंचलों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति से जुड़ी दिक्कतें दूर होगी। जल आपूर्ति के लिये पाइप लाइन बिछाने के साथ पानी की टंकी व पंप की व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी। उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को मंत्री परिषद की बैठक आयोजित हुई थी। इसके पश्चात अधिसूचना जारी हुई थी। जिसमें जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिए एकल/समूह में ग्राम की नलजल योजना/रेट्रोफिटिंग कार्यों का एकल/समूह में निविदा के माध्यम से क्रियान्वयन हेतु विभिन्न कार्यों के सर्वे, डीपीआर, प्रशासकीय स्वीकृति, निविदा आमंत्रण, कार्यादेश जारी करने एवं क्रियान्वयन करने से संबंधित समस्त अधिकार एवं पांच करोड़ रुपए तक के वित्तीय अधिकार जिला जल एवं स्वच्छता मिशन को सौंपे गए हैं। इसकी विस्तृत जानकारी समिति के सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंता पीएचई संजय सिंह ने समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर एवं समिति के सदस्यों को दी।  

सोलर पंप स्थापना का कार्य जल्द करें पूर्ण
कलेक्टर भीम सिंह ने बैठक में जल-जीवन मिशन के अंतर्गत सुदूर अंचलों में क्रेड़ा द्वारा स्थापित किये जा रहे सोलर पंप स्थापना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुये कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि मिशन अंतर्गत 89 स्थानों पर 98 सोलर पंप की स्थापना की जा रही है।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news