बीजापुर

खेल को खेल भावना से खेलें-मुदलियार
25-Feb-2021 12:58 PM
खेल को खेल भावना से खेलें-मुदलियार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 भोपालपटनम, 24 फरवरी।
   भोपालपटनम तहसील के ग्रामपंचायत लिंगापुर में महालक्ष्मी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रारम्भ 9 फरवरी को हुआ जिसमें आस पास के गांव के टीम के अलावा महाराष्ट्र के सरहद में होने के कारण वहाँ के टीम और बीजापुर  आवापल्ली टीम सहित लगभग 30 टीमे प्रतियोगिता में भाग लिए। 

इस प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार 40001 रुपये एवं ट्राफी प्रदत्त कर रहे है महेश गागड़ा पूर्व वनमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा द्वितीय पुरस्कार 20001 रुपये एव कप  प्रदत्त कर रहे है ग्रामपंचायत समित्ति की ओर से त्रितीय पुरस्कार 10001 रुपये एवं ट्राफी स्मृति स्व अबैया कोरम प्रदत्त अजय कोरम इस मैच में मैन ऑफ द सीरीज 1001 रुपये नगद एवं ट्राफी प्रदत्त लिंगम चेन्द्राया की ओर से मैन ऑफ द मैंच 1001 रुपये एवं ट्राफी प्रदत्त हेमन्त कोरम की ओर से दिया जा रहा है।

इसके अलावा इस प्रतियोगिता मे बेस्ट बालर बेस्ट विकेट किपर बेस्ट बॅट्स मॅन को 501 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जा रहा है। फायनल मैच मे अर्धशतक बनाने वाला खिलाडी को 1001 रुपये का पुरुस्कार सरपंच लिंगापुर की ओर से दिया जा रहा है इस प्रतियोगिता मे फायनल मुकाबला मेजबान टीम लींगापुर और आवापल्ली खेला जाना था जिसमें मेजबान टीम टॉस जीता पहिले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लियाआवापल्ली के टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरो में मात्र 87 रन बनाए जिसके मुकाबले लींगापुर टीमने एक विकेट के नुकसान पर 88 रन बना कर फायनल मे अपना कब्जा बना लिया।

इस प्रतियोगिता मे पुरस्कार वितरण हेतु भारतीयजनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार एवं जिला पदाधिकारियों का स्वागत मंच पर पुष्पगुच्छ देकर आयोजन समिति द्वारा किया गया। इसके उपरान्त श्रीनिवास मुदलियार ने कहा कि सभी खिलाडिय़ों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।  ग्रामीण क्षेत्रों में विविध प्रकार के खेलो का आयोजन एवं युवाओं को प्रोत्साहन हेतु तरह तरह के कार्यक्रमो का आयोजन होना चाहिए  जिससे ग्रामीण क्षेत्रो के युवा खिलाडिय़ों को उचित मार्गदर्शन मिल सके जिससे एक सौहाद्र वातावरण बने रहे 

इस कार्यक्रम बाद भारतीयजनता पार्टी अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी भोपालपटनम ब्लाक के सांद्रपल्ली गांव के भारतीयजनता पार्टी के कार्यकर्ता कुरसम परिवार के विवाह समारोह में भाग लिए  और नव दम्पत्ति को सुबआशीर्वाद दिया गया इस कार्यक्रम में बीजापुर जिले के किसान मोर्चा अध्यक्ष घासीराम नाग एस टी मोर्चा के प्रदेश सदस्य सुखलाल पुजारी जिला महामंत्री सतेंद्र सिंह ठाकुर जनपद सदस्य तिरुपति कटला जिला मंत्री जागर लक्समैया फूलचन्द गागड़ा ढोलेस्वर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री पी संतोष कुमार युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news