बलौदा बाजार

तम्बाकू मुक्त जिला बनाने चलाया जाएगा जन-आंदोलन
25-Feb-2021 4:50 PM
तम्बाकू मुक्त जिला बनाने चलाया जाएगा जन-आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 फरवरी।
ब्लूम्बर्ग एक पहल परियोजना छत्तीसगढ़ एवं जिला तंबाकू नियंत्रण इकाई बलौदाबाजार द्वारा जिले में तम्बाकू निंयत्रण हेतु अंतरविभागीय समन्वय को बढ़ाने एवं कोटपा एक्ट- 2003 के अनुपालन हेतु गढ़बों तंबाकू मुक्त बलौदाबाजार की थीम पर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी,  परिवहन विभाग, श्रम विभाग, खाद्यय एवं औषधी  प्रशासन, नगरीय प्रशासन, पंचायतीराज एवं समाज कल्याण विभाग सहित सामाजिक संगठनों एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर बलौदाबाजार सुनील जैन द्वारा की गई। उन्होंने जिले में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बेहतर संचालन हेतु अंतर्विभागीय समन्वय को बढ़ाते हुए सभी विभागों को जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों को कड़ाई से लागू करने निरंतर चालानी कार्रवाई करने को कहा है। कलेक्टर द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज के दायरे में तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध हेतु कड़ाई से कार्रवाई करने पुलिस एवं खाद्वय एवं औषधी प्रशासन को निर्देशित किया गया। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं को शीघ्र तंबाकू मुक्त घोषित किये जाने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा सभी से अपील किया कि तंबाकू नियंत्रण के विषय को जन आंदोलन के रुप में गंभीरता से लेते हुए समुदाय के सभी वर्गों की भागीदारी से तंबाकू मुक्त जिला बलौदाबाजार-भाटापारा की परकिल्पना को पूर्ण किया जाये। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. खेमराज सोनवानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचने हेतु सुझाव दिया गया। 
डॉ. कमलेश जैन राज्य नोडल अधिकारी रायपुर द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया गया। इसके साथ ही तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराया गया। राज्य विधिक सलाहकार ख्याति जैन द्वारा जिला स्तरीय समन्वय समिति की भूमिका एवं कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही तम्बाकू मूक्त शैक्षणिक संस्थानों की गाईड लाईन की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला सलाहकार डॉ. सुजाता पाण्डेय द्वारा तंबाकू का मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव के सबंध में बताया गया।  
कार्यक्रम के अंतिम चरण में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधयों द्वारा समूह चर्चा के माध्यम से तम्बाकू नियंत्रण के विभिन्न पहलुओं एवं अपने अनुभवों  को साझा किया गया साथ ही सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि रमाकांत झा सेवानिवृत्त प्राचार्य द्वारा भी इस दिशा में आवश्यक सुझाव दिए गए। जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संचालित तंबाकू मुक्ति केन्द्र  के माध्यम से जिले में तंबाकू की लत छुड़ाने हेतु प्रयास किये जा रहे है। आज के कार्यक्रम के दौरान तंबाकू मुक्ति केन्द्र के माध्यम से तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों का उपयोग पूर्णत: छोडऩे वाले व्यक्तियों को तंबाकू योद्वा का प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राष्टीय तंबाकू निंयत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राकेश प्रेमी द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु द युनियन के प्रकाश श्रीवास्तव, विलेश रावत, स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री सृष्टि मिश्रा एवं अन्य कर्मचारीयों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news