बलौदा बाजार

सविंदा भर्ती के लिए साक्षात्कार 3 से 5 मार्च तक
25-Feb-2021 4:55 PM
सविंदा भर्ती के लिए साक्षात्कार 3 से  5 मार्च तक

बलौदाबाजार, 25 फरवरी। पशुधन विकास विभाग बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा डीएमएफ के तहत पशु चिकित्सा  सहायक शल्यज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के विभिन्न पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवेदकों के दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर उन्हें साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किए गए है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ.सी के पांडेय ने बताया की आगामी 3 मार्च से लेकर 5 मार्च तक दो पालियों में साक्षात्कार आयोजित की जाएगी। 

पहला पाली सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक एवं दूसरा पाली 3 बजे से लेकर 6 बजे तक साक्षात्कार होगा। उन्होंने आगे बताया की पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ का साक्षात्कार 3 मार्च को पहले पाली में होगा। 

उसी तरह दूसरे पाली में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 1 से लेकर 24 सरल क्रमांक तक को साक्षात्कार  के लिए आमंत्रित किया गया है। उसी तरह 4 मार्च को प्रथम पाली में सरल क्रमांक 25 से  लेकर 48 तक दूसरे पाली में सरल क्रमांक 49 से लेकर 72 तक एवं 5 मार्च को प्रथम पाली में सरल क्रमांक 73 से लेकर 96 तक एवं दूसरे पाली में सरल क्रमांक 97 से 120 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 
गौरतलब है कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर पशु चिकित्सा  सहायक शल्यज्ञ के 2 पदों पर एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 24 पदों पर डीएमएफ मद से आवेदन आमंत्रित किए गये थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news