महासमुन्द

मोदी सरकार दोनों हाथों से देश की जनता की जेब लूट रही है-अमरजीत
25-Feb-2021 5:37 PM
मोदी सरकार दोनों हाथों से देश की जनता की जेब लूट रही है-अमरजीत

पेट्रोल की कीमत सौ क्यों किया- अरिश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 25 फरवरी।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव और पूर्व महासमुन्द जिला अध्यक्ष अमरजीत चावला ने एक प्रेसवार्ता जारी कर कहा है कि पिछले मई 2014 से आज तक पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाकर मोदी सरकार ने 21 लाख 50 हजार करोड़ रुपए की लूट इस देश की जनता से की है। पिछले 14 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। 

बीते 1 मई 2019 यानि दूसरा कार्यकाल संभालने से आज तक पेट्रोल की कीमतों में 15 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 15 रुपए 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। मई 2019 से आज तक मोदी जी ने 200 बार के करीब या उससे अधिक पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं। 

श्री चावला कहते हैं कि मोदी सरकार दोनों हाथों से देश की जनता की जेब लूट रही है और उनकी गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रही है। देश के कई हिस्सों में तो पेट्रोल 100 पार और डीजल 90 पार हो गया है। शर्मनाक बात ये कि पेट्रोल और डीजल पर टैक्स पर टैक्स लगाकर खुली लूट करने के बावजूद प्रधानमंत्री इसका आरोप भी कांग्रेस पार्टी पर मढ़ रहे हैं। 

इसी तरह छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक अरिश अनवर ने कहा है कि 56 इंच की छाती वाले ने कहा था कि तेल सस्ता कर दूंगा। फि र डीजल 90 और पेट्रोल 100 क्यों हुआ? इसका जवाब प्रधानमंत्री से लेकर तमाम भाजपाइयों को देना होगा। श्री अनवर ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ बरबरता करने की ठान ही ली है और अब देश के हर चू्ल्हे-चौके, हर गृहणी, और आम आदमी की कमर तोडऩे का भी फैसला कर लिया है। 

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं। सबको पता है। अब रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। 10 दिनों के अंदर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 75 रुपये का इजाफा हुआ है। 4 फरवरी को गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ी थी, लेकिन आज से इसकी कीमत 50 रुपये और बढ़ा दी गई है। 

भाजपा सरकार  आपदा में अवसर तलाश रही है। इसलिए ये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाते जा रहे हैं। एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर सरकार 24 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं। असल में ये जनता का हक था। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news