राजनांदगांव

संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने जिला भाजपा प्रयासरत
25-Feb-2021 5:59 PM
संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने जिला भाजपा प्रयासरत

बूथ समितियों को डिजिटल करने मंडल बैठकों का दौर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बूथ लेवल पर समिति गठित करने के लिए मंडलों की बैठक शुरू कर दी। मोहला, मानपुर और कौड़ीकसा में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते संगठन को मजबूत करने मिलकर कार्य करने कहा। 

इस दौरान पूर्व विधायक संजीव शाह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष किरण साहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, नम्रता सिंह, मदन साहू, भोजेश शाह मंडावी और खोर बाहरा यादव, रमेश हिडामे, सचिन जैन समेत तीनों मंडल के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने डोंगरगांव, कुमरदा, अंबागढ़ चौकी और छुरिया के कार्यकर्ताओं की बैठक डोंगरगांव के सरस्वती शिशु मंदिर में ली। बैठक में श्री यादव ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पार्टी के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह सोशल मीडिया फेसबुक एवं व्हाट्सएप में सक्रिय रहते हैं उसी तरह पार्टी की बैठकों एवं आयोजनों में भी सक्रिय रहे और पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करते रहे।

इससे पूर्व बैठक की शुरुआत करते जिला भाजपा महामंत्री दिनेश गांधी ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य बूथ कमेटी बनाना है। उन्होंने कहा कि पोर्टल फार्म भरकर सभी मंडल पदाधिकारी व्हाट्सएप पर ग्रुप तैयार करें और उसमें सूचना का आदान-प्रदान कर कार्यकर्ताओं में सक्रियता लाएं। 

उन्होंने शक्ति केंद्र के पुनर्गठन पर भी जोर दिया। 
जिला भाजपा महामंत्री सचिन बघेल ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी भी प्रकार का गलत पोस्ट नहीं होना चाहिए और प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आपको पार्टी का अभिन्न अंग मानकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें। भाजयुमो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा के हर कार्य में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता समान रूप से भागीदार होंगे। बैठकों में मंडल अध्यक्षों के साथ ही पूर्व विधायक रजिंदरपाल सिंह भाटिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू और सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news