‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25फरवरी। कोतवाली पुलिस के द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों से अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि लालबाग आमागुड़ा व रमैया वार्ड के विनोद सर्विसिंग के बगल में अण्डा चखना बेचने वाला अवैध अंग्रेजी शराब रखा है और बिक्री कर रहा है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन कर तत्काल उक्त स्थान में घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम सम्बल सिंह उम्र 52 निवासी लालबाग आमागुड़ा जगदलपुर में रहना बताया।
पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब ऐसी नीट व्हिस्की 7 नग एंव सुपर 555 व्हिस्की 6 नग, कुल 13 अंग्रेजी शराब जुमला 2.340 एमएल, कीमती 1980/- रुपये बरामद किया। वहीं रमैया वार्ड में एक व्यक्ति विनोद सर्विसिंग दुकान के बगल में अण्डा चखना बेचने वाला सूरज ठाकुर उम्र 32 निवासी हिकमीपारा जगदलपुर के पास से अंग्रेजी शराब कीमती 1720/-रूपये बरामद किया।