रायपुर

सिहावा-नगरी क्षेत्र में 610 राशन कार्ड अपात्र 7 हजार एपीएल कार्ड जारी
25-Feb-2021 6:18 PM
सिहावा-नगरी क्षेत्र में  610 राशन कार्ड अपात्र 7 हजार एपीएल कार्ड जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 फरवरी। सिहावा-नगरी विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन कार्डों का सत्यापन कराया गया। इसमें 610 राशन कार्ड अपात्र पाए गए। यह जानकारी खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

कांग्रेस सदस्य डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने प्रश्नकाल में जानना चाहा कि सिहावा-नगरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में बीपीएल राशन कार्ड सत्यापन के लिए कितने आवेदन मिले हैं? इसमें से कितने कार्ड पात्र और कितने अपात्र पाए गए हैं? क्या पात्र हितग्राहियों के बीपीएल राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैं? यदि नहीं तो कब तक जारी किए जाएंगे? बीपीएल राशन कार्ड सत्यापन के बाद कितने हितग्राहियों को एपीएल राशन कार्ड जारी किए गए?

इसके जवाब में खाद्य मंत्री भगत ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डों के सत्यापन के लिए 57 हजार 575 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से परीक्षण एवं सत्यापन के बाद 56 हजार 965 राशन कार्ड पात्र पाए गए तथा 610 राशन कार्ड अपात्र पाए गए। पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी बताया कि राशन कार्ड सत्यापन के बाद 7 हजार 23 एपीएल राशनकार्ड जारी किए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news