राजनांदगांव

आज से तीन दिवसीय नर्मदा मेला
25-Feb-2021 6:23 PM
 आज से तीन दिवसीय नर्मदा मेला

तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई पंडरिया, 25 फरवरी।
नर्मदा मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अमला जुटा हुआ। प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में आयोजित होने वाले नर्मदा मेला का आयोजन भी इस वर्ष कल 26 से 28 फरवरी तक चलेगा। मेले को व्यवस्थित और सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। वन एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा मंदिर प्रांगण एवं मेला स्थल पर बेरिकेटिंग की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि राजनांदगांव और कवर्धा मार्ग में आयोजित होने वाले मेला को लेकर यातायात का दबाव भी बना रहता है। इसके मद्देनजर पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। वहीं मंदिर एवं मेला स्थल पर महिला पुलिस बल अपनी सेवा देंगे। मेला में उमडऩे वाली भीड़ को सुविधा मुहैया कराने आयोजन समिति एवं प्रशासन द्वारा पर्याप्त बंदोबस्त किए जा रहे हैं। मंदिर समिति द्वारा दर्शनार्थियों के मंदिर प्रवेश एवं निकासी के लिए अलग-अलग द्वार का चयन किया गया है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए चकनार पंचायत एवं मंदिर समिति के सदस्य मुस्तैद रहेंगे। मेला स्थल में विभिन्न मनोरंजन एवं उपयोगी वस्तुओं की दुकानें सजने लगी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news