रायपुर

राजस्व और जनपद पंचायत के अफसरों-कर्मियों को टीका लगाने निर्देंश
25-Feb-2021 6:34 PM
राजस्व और जनपद पंचायत के अफसरों-कर्मियों को टीका लगाने निर्देंश

रायपुर, 24 फरवरी। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कोविन पोर्टल पर पंजीकृत किन्तु अभी तक प्रथम डोज का टीका नहीं लगवाने वाले राजस्व और जनपद पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों को टीका लगवाने के निर्देंश दिए हैं। उन्होंने कहा हैं कि अगर कोई अधिकारी-कर्मचारी टीका लगवाने के इच्छुक नहीं हैं, तो वे निर्धारित प्रपत्र में जानकारी दे सकतेे हैं।

कलेक्टर ने इस संबंध में जिले के सभी तहसीलदारों और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र लिखकर बताया हैं कि रायपुर जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी से प्रारंभ है। द्वितीय डोज का टीकाकरण भी 13 फरवरी से प्रारंभ कर दिया गया है।
उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों में इन विभागों के हितग्राहियों को भेज कर टीका लगवाने के निर्देंश दिए हैं। इसी तरह उन्होंने टीका नहीं लगवाने के इच्छुक हितग्राहियों की सूची जिला नोडल अधिकारी, कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यकम को 25 फरवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देंश दिए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news