बलरामपुर

अव्यवस्था के बीच वन अधिकार पट्टा पुनर्विचार शिविर- अंकुश
25-Feb-2021 8:43 PM
 अव्यवस्था के बीच वन अधिकार पट्टा पुनर्विचार शिविर- अंकुश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 25 फरवरी। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंर्तगत विभिन्न स्थानों में जिला स्तरीय वन अधिकार पट्टा पुनर्विचार शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में अव्यवस्था को लेकर भाजपा समर्थित जिला पंचायत बलरामपुर सदस्य अंकुश सिंह ने बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार बिना कोई व्यवस्था किये वनांचल के गऱीब जनता को वनाधिकार पत्र वितरित कर रही है।

 शिविर में न तो शुद्ध पेयजल मिल रहा है, न ही बैठने के लिए पर्याप्त पंडाल की व्यवस्था सरकर द्वारा की गई है। गऱीब आदिवासी भूखे, प्यासे लाइन में घंटों कड़ी धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करते हंै। अगर कोई नया आवेदन देना चाहे तो भी इसकी कोई व्यवस्था सरकार द्वारा नहीं की गई है। ये तो सरकार द्वारा गऱीब वनांचल के लोगों के साथ एक प्रकार का धोखा हो रहा है। सरकार बस कुछ ही लोगों को वनाधिकर पत्र वितरित करने में लगी है। इस तरह चुनावी वादा करके जनता के साथ धोखा प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news