महासमुन्द

महिला का हाथ पकड़ा, विरोध पर हत्या, गिरफ्तार
26-Feb-2021 4:19 PM
महिला का हाथ पकड़ा,  विरोध पर हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 26 फरवरी।
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम केसरपुर में एक युवक ने महिला के सिर पर ईंट से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार रात 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवक ने गलत इरादे से महिला का हाथ पकड़ा था। महिला ने जब युवक के इस कृत्य का विरोध किया तो युवक आवेश में आ गया और ईंट से उसके सिर पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है। 

बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि ग्राम केसरपुर के चिंतामंणी पटेल उर्फ  चिंटू 22 साल ने बुधवार की रात नौ बजे गांव की रायमोती पटेल पति भूषित पटेल के सिर पर ईंट से वार कर उसे घायल कर दिया था। जब चिल्लाने की आवाज आई तो उसके पति व परिजन टार्च लेकर घर के पीछे लगे कोठार की ओर गए। वहां रायमोती खून से लथपथ थी। उसके सिर से खून बह रहा था। महिला ने परिजनों को बताया कि चिंतामणी उसे मारकर फरार हो गया है। महिला के पति व परिजन घायल रायमोती का इलाज के लिए ग्राम बम्हनी स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बसना रेफर कर दिया। परिजन घायल महिला को बसना पहुंचे, लेकिन तब तक घायल रायमोती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी चिंतामणी का हार्वेस्टर गणेश चौधरी के घर के कोठार में खड़ा था। सामान की चोरी न हो इसके लिए वह अपने दोस्त त्रिलोचन पटेल को बुलाने उसके घर गया। त्रिलोचन घर में नहीं था। उसकी मां रायमोती बाहर निकली और त्रिलोचन के नहीं होने की जानकारी दी और बेटे को पूछने का कारण जाना। आरोपी युवक ने बताया कि हार्वेस्टर घर के पीछे कोठार में खड़ा है। 

सामान की चोरी न हो इसलिए देखने जाना है। उसकी बात सुनकर रायमोती अपने पुत्र के जगह में आरोपी युवक के साथ हार्वेस्टर को देखने चली गई। रास्ते में युवक गलत इरादे से महिला का हाथ पकडऩे लगा। महिला ने इसका विरोध करते हुए गाली-गलौज की तो आरोपी युवक आवेश में आ गया और महिला के सिर पर ईंट से जोरदार वार कर वहां से फरार हो गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news