महासमुन्द

वल्लभाचार्य में लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर सेमीनार
26-Feb-2021 4:46 PM
 वल्लभाचार्य में लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर सेमीनार

छत्तीसगढ़ संवाददाता  
महासमुन्द, 26 फरवरी।
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुन्द की राजनीति शास्त्र विभाग क ल 25 फरवरी को प्रथम सेमेस्टर एवं  तृतीय सेमेस्टर के विधार्थियों का परिचय कार्यक्रम तथा एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. जया ठाकुर विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र, डा. रीता पांडे विभागाध्यक्ष इतिहास, डा. दुर्गावती भारतीय हिंदी विभाग, डॉक्टर मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, एम एस वर्मा सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान, विजय कुमार मिर्चें अतिथि सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में डॉ रीता पांडे जी ने अपने आतिथ्य उद्बोधन में कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान का बड़ा महत्व है। मदतान के बिना राष्ट्र विकास संभव नहीं है। डॉ.जया ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र के विकास में स्वच्छ मताधिकार का युवा प्रयोग अनिवार्य रूप से करें था और को जागरूक करें। डॉ दुर्गावती भारतीय ने कहा कि सेमीनार के माध्यम से छात्र छात्राओं में अपने विचार को अभिव्यक्ति करने तथा व्यक्तित्व का विकास होता है। डॉक्टर मालती तिवारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है। इसे मजबूत होना चाहिए और मजबूती के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक देश का वह नागरिक जो मताधिकार का भागी है। उसे अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। जिससे स्पष्ट बहुमत की सरकार बन सके और देश का विकास हो सके। सेमीनार के क्रम में भगवती सोनवानी, मोनिका यादव, अजय देवांगन, अनिता आडवाणी, प्रीति दीवान, मोहित यादव, ममता साहू, भामावती युगल, जागेश्वरी सिन्हा,जागृति फूले, परमेश्वरी धुव, अनिता सोनवानी, पुष्पलता साहू, किरण दीवान, कुलेश्वर साहू, हितेश साहू, प्रमोद यदु, मंजू, प्रेम सागर, भरत साहू, नोहर तिवारी, सागर यादव, कल्पना चक्रधारी,अदिति प्रेम सागर टांडे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय मिर्चें एवं भगवती सोनवानी द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news