राजनांदगांव

किसान मजदूर एकता सभा आज
26-Feb-2021 5:42 PM
किसान मजदूर एकता सभा आज

किसान आंदोलन जागरूकता  के लिए पंजाब से निकले दो युवा भी बैठक में शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
राष्ट्रीय किसान आंदोलन के आह्वान पर किसान मजदूर एवं सामाजिक संगठन संयुक्त रूप से 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे से जिला कार्यालय के सामने किसान मजदूर एकता सभा का आयोजन करेंगे। बुधवार को पनेका में संयुक्त बैठक कर इस आशय का फैसला लिया गया। तीन कृषि कानूनों की वापसी, समर्थन मूल्य गारंटी कानून की मांग के साथ ही मजदूर हितैषी 40 कानूनों को बहाल करने एवं 4 लेबर कोड निरस्त करने की मांग भी उठाई जाएगी।

किसान आंदोलन के प्रति जागरूकता निर्माण के उद्देश्य से पंजाब से निकले दो युवा मनजिंदर सिंग एवं सुखजिंदर सिंह भी बैठक में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि वे उत्तराखंड, उप्र बिहार, आसाम, मणिपुर, पं. बंगाल व ओडिशा की यात्रा करते छग पहुंचे हैं। विभिन्न राज्यों के किसानों की स्थिति एवं आंदोलन के बारे में ंअपने अनुभव बैठक में साझा किया एवं छग में भी संयुक्त प्रयास कर आंदोलन को व्यापक बनाने का आग्रह किया एवं सुझााव भी दिए। अपने वाहन में सोने, खाने की विशेष व्यवस्था के साथ ही पूरी गाड़ी में किसान आंदोलन के समर्थन में संदेश चस्पा किए गए हैं, जो काफी आकर्षक लगे। सभी प्रतिनिधि इससे काफी प्रभावित हुए एवं इसी तरह हिन्दी छत्तीसगढ़ी में स्टिकर बनाने की बात कही है।

बैठक में सुदेश टीकम, गजेन्द्र झा, बसंत साहू, अर्जुन सिंह ठाकुर, अजय मेश्राम, लखन साहू, शिव शंकर सिंह, कैलाश साहू, इतवारी राम, बैसाखू भारती, मंगल देवांगन, रमाकांत, हरिशचंद्र, बलजितसिंग, राजबिरसिंग, सावित्री देवी, जगतराम देवांगन, धर्मेन्द्र साहू, विरेन्द्र उइके, टीकेश कुमार, रामाधार साहू, बाबूलाल साहू, अशोक खातर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news