जान्जगीर-चाम्पा

त्रिवेणी संगम में महा आरती 27 को
26-Feb-2021 5:50 PM
त्रिवेणी संगम में महा आरती 27 को

शिवरीनारायण,   26 फरवरी। त्रिवेणी संगम तट पर चित्रोत्पला गंगा की आरती हर दिन होती है लेकिन माघ पूर्णिमा के अवसर पर 27 फरवरी की शाम 6.30 बजे बाबा घाट में  महा आरती का आयोजन किया गया है। इसकी प्रतीक्षा न केवल नगरवासी बल्कि संपूर्ण शिवरीनारायण क्षेत्रवासी कर रहे हैं चांपा सेवा संस्थान के पदाधिकारियों के द्वारा 26 फरवरी के दोपहर बाबा घाट में पहुंचकर इसका विधिवत निरीक्षण किया गया। 27 फरवरी के शाम 4:00 बजे के पूर्व तक यह स्थान सज-धज कर अपना मूर्त रूप धारण कर लेगा। इस संदर्भ में श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने बताया कि विगत 20 वर्षों से शिवरीनारायण के महानदी के संगम तट पर स्थित बाबा घाट में प्रतिदिन सांध्य कालीन बेला में प्रत्येक परिस्थितियों में गंगा आरती का कार्यक्रम निर्विघ्न रुप से संपन्न होते आ रहा है यह उसका अक्काईसवां वर्षगांठ होगा। इसका शुभारंभ नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने पूर्णिमा के दिन ही किया था उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। 
इस विशेष आयोजन पर मीडिया की भी विशेष नजरें लगी हुई है लोग इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित बताए जा रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news