सरगुजा

कैडेटों को परीक्षा में सफलता के गुर बताए, एकता-अनुशासन की हिदायतें
26-Feb-2021 8:18 PM
कैडेटों को परीक्षा में सफलता के गुर बताए, एकता-अनुशासन की हिदायतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 26 फरवरी।
28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के तत्वावधान में हो रहे पाँच दिवसीय डे कैम्प का समापन शासकीय श्यामा प्रसाद महाविद्यालय में 26 फरवरी को समाप्त हुआ। इस कैम्प में कैडेटों को सैनिक प्रशिक्षण के साथ ही बी तथा सी परीक्षा प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी दी गई।
 यह कैम्प 22 फरवरी को बटालियन के कमाडिंग अधिकारी कर्नल एच एस घुमन के उद्घाटन संबोधन से शुरू हुआ था। इस कैम्प का मुख्य आकर्षण फायरिंग तथा सामाजिक जनचेतना की रैली बेटी बचाव बेटी पढ़ाव रहा जिसमें कैडेटों ने जिम्मेदारी के साथ आयोजन में भाग लिया।

कैम्प के चौथे दिन एनसीसी अधिकारी कैप्टन एस के टोप्पो के कक्षाओं के साथ ही महाविद्यालय के एनएसएस अधिकारी तथा सहायक प्राध्यपक रसायन डॉ आर के बरगाह द्वारा पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया गया। कैम्प के अंतिम एवं पाँचवे दिन एनसीसी अधिकारी सरिता देवी द्वारा पब्लिक स्पीकिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी कैडेटों को विभिन्न विषयों पर बोलने का मौका दिया गया। इसके द्वारा कैडेटों में नेतृत्व तथा आत्म विकास बढ़ाने में बल दिया जाता है। अंतिम दिवस सैन्य युद्ध तथा मिलिट्री इतिहास संबंधित फिल्म भी दिखाई गई ।

समापन के अवसर पर पत्थलगांव महाविद्यालय के कैप्टन एस के टोप्पो द्वारा कैडेटों को परीक्षा में सफलता के गुर तथा एनसीसी द्वारा जीवन में एकता और अनुशासन की हिदायतें दी गई। कैम्प को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिये बटलियन के सुबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह, पी आई स्टाफ सुबे• ओम बहादुर थापा, अविनाश सिंह , स्थानीय प्रशासन तथा महाविद्यालय के स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news