महासमुन्द

कॉलेज के छात्र मार्कशीट में नामांकन की त्रुटियों को लेकर परेशान
27-Feb-2021 4:18 PM
कॉलेज के छात्र मार्कशीट में नामांकन की त्रुटियों को लेकर परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 27 फरवरी।
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र अपने मार्कशीट में नामांकन की त्रुटियों को लेकर परेशान हैं। आगामी 2 मार्च तक स्टूडेंट्स को सेमेस्टर परीक्षाओं के फार्म भी भरने हैं और वार्षिक परीक्षा भी नजदीक है। वहीं कोविड 19 के कारण लम्बे समय बाद खुले कॉलेज में इन दिनों छात्रों की भीड़ जुट रही है। 

यह भीड़ सामान्य कक्षा दिवस के लिए नहीं बल्कि फार्म भरने या फिर नामांकन की त्रुटियों को सुधरवाने के लिए है। कॉलेज में  मार्कशीट में नया नामांकन आ गया है। आगे की परीक्षा के लिए मार्कशीट बहुत जरूरी है, ऐसे में मार्कशीट में त्रुटि होने से छात्र छात्राएं परेशान हैं। कई मार्कशीट में नामांकन गलत छपा हुआ है। कई छात्र स्वयं के खर्च से पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर जाकर अपने मार्कशीट की त्रुटियां सुधरवा रहे हैं। बताया जाता है कि इसी कॉलेज के लगभग हजार की संख्या में छात्रों के नामांकन में त्रुटियां हैं। ऐसे समय में नामांकन में त्रुटियां होने से छात्र बहुत परेशान हैं।

छात्रों के मुताबिक सेमेस्टर परीक्षा के ऑनलाइन फार्म को लेकर भी कई छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसमें नामांकन को लेकर पूछे गए सवाल से छात्र परेशान हैं। बताया जा रहा है कि विवि का साइट अपडेट नहीं रहता है और कई बार साइट घंटों के लिए ठप्प भी हो जा रही है। हालांकि इस सम्बंध में भी कॉलेज के स्तर पर छात्रों की मदद की जा रही है। कॉलेज के हेड क्लर्क राजेश शर्मा ने बताया कि यह समस्या सभी यूजी कक्षाओं के फाइनल वर्ष के छात्रों के साथ हैं। इनकी संख्या हजारों में है। वर्तमान में हम अपने स्तर पर सभी के मार्कशीट जमा कर रहे हैं। हम इसे एक साथ विश्वविद्यालय सुधरवाने के लिए भेजेंगे। अभी तक हमारे पास लगभग 700 मार्कशीट जमा हुआ है और आगे भी कुछ दिन तक हम मार्कशीट कलेक्ट करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news