महासमुन्द

विकास कार्यों के लिए 66 लाख 20 हजार मंजूर
27-Feb-2021 4:22 PM
 विकास कार्यों के लिए 66 लाख 20 हजार मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 27 फरवरी।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास व अनुशंसा से क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 66 लाख 20 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है। 
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मांग को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गंभीरता दिखाते हुए विकास कार्यों के लिए स्वीकृति दिलाई है। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत इन निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति मिली है। जिसमें पांच-पांच लाख की लागत से ग्राम मुंगई माता ग्राम पंचायत बावनकेरा में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम भावा में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम सिनोधा में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम खमतराई ग्राम पंचायत सिरपुर में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पथर्री में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण व ग्राम बासकुडा में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण, तीन-तीन लाख की लागत से ग्राम रामखेड़ा में देवगुडी निर्माण, ग्राम बंदोरा में तालाब में पचरी निर्माण, ग्राम गोंडपाली में देवगुडी निर्माण, ग्राम पंचायत खरोरा के पूर्व माध्यमिक शाला में दो लाख की लागत से फर्नीचर क्रय करने, साढ़े छह लाख की लागत से ग्राम छिलपावन में अनुसूचित जाति बाहुल्य मुहल्ले में सामुदायिक भवन, दो लाख की लागत से ग्राम सिनोधा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्रीवाल निर्माण. पांच लाख की लागत से ग्राम नरतोरा में प्राथमिक शाला भवन जीर्णोद्धार व आहाता निर्माण, ग्राम कांपा में साढ़े छह लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण तथा पंाच लाख 20 हजार की लागत से ग्राम ढांक में सीसी रोड निर्माण कार्य शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news