महासमुन्द

मास्क पहनें व सोशल डिस्टेसिंग का नियमित पालन करें-नपाध्यक्ष
27-Feb-2021 4:23 PM
मास्क पहनें व सोशल डिस्टेसिंग का नियमित पालन करें-नपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 27 फरवरी।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा महामारी अभी थमा नहीं है।  इससे बचाव के लिए मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का नियमित पालन करना जरूरी है। 

थोड़ी सी भी लापरवाही आपको और अपने परिवार के लिए गंभीर जोखिम भरा हो सकता है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण देश भर सहित छत्तीसगढ़ में भी पुन: पैर पसार रहा है। जिसको लेकर अब राज्य सरकार भी कड़ा रुख इख्तियार किया है। अब पैदल चलने वाले से लेकर वाहनों में सफर करने वाले लोगों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। 

श्री चंद्राकर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है घर से बाहर निकलते समय अपना और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखें और भीड़भाड़ वाले जगह में जाने से बचें। पालिका अध्यक्ष ने कहा प्रदेश में पुन: संक्रमण का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है। अपने साथ ही आसपास के लोगों का ध्यान रखें और उन्हें भी दो गज की दूरी व मास्क का उपयोग करने को कहें। मास्क का उपयोग नहीं करने पर प्रशासन सख्ती के साथ चालान की कार्यवाही भी कर सकती है। ऐसे किसी भी कार्यवाही से बचा जा सकता है मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करके। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news