राजनांदगांव

कलेक्टर ने बागनदी परिक्षेत्र जंगल का किया मुआयना
27-Feb-2021 4:38 PM
 कलेक्टर ने बागनदी परिक्षेत्र जंगल का किया मुआयना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
कलेक्टर टीके वर्मा ने बागनदी परिक्षेत्र के सडक़ चिरचारी काष्ठागार के जंगल में लगभग 3 किमी पैदल चलकर वन विभाग द्वारा कैम्पा मद के तहत सडक़ बंजारी नाला में बनाए गए मिट्टी चेकडेम, पत्थर का गेभियन, एलबीसीडी (लूज पत्थर चेक डेम) का मुआयना किया। कलेक्टर ने चेकडेम देखकर सराहना की।

उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से आसपास क्षेत्र के जमीन का जल स्तर बढ़ेगा। जंगल में रहने वाले पशुओं को सालभर पीने के लिए पानी भी मिलेगा। जिससे पशु जंगल के बाहर नहीं भटकेंगे। उन्होंने कहा कि इस विधि से चेकडेम बनने से पानी रूकते हुए आगे बढ़ता है। जिससे पानी जमीन के अंदर आसानी से चली जाती है और जल स्तर भी बढ़ता है।

सहायक परिक्षेत्र अधिकारी प्रेमलाल साहू ने बताया कि बागनदी परिक्षेत्र के सडक़ बंजारी नाला में लगभग 4 किमी के दायरे में एलबीसीडी चेकडेम तैयार किया गया है। नाले में 33 स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं, जो पानी रोकने के लिए अच्छा तरीका है। मिट्टी के चेकडेम में पानी स्टोर करने के लिए गहरा किया गया है। इसमें साढ़े 7 फीट पानी का भराव होता है। उन्होंने बताया एलबीसीडी पद्धति में जाली से पत्थर को बांधकर रखा जाता है। इससे पानी का बहाव कम होकर स्थिर रहता है। जिससे आसपास क्षेत्र के जल स्तर में वृद्धि हुई है। पहले गर्मी के समय नलकूप में पानी नहीं आता था, अब जल स्तर बढऩे से वर्षभर पानी मिलेगा। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई, एसडीएम डोंगरगांव हितैष पिस्दा, एसडीओपी डोंगरगढ़ चंद्रेश सिंह ठाकुर, तहसीलदार अविनाश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news