रायपुर

सीजी आवास पोर्टल के तहत कॉलोनी, टॉउनशिप विकास की मिली अनुमति
27-Feb-2021 5:58 PM
सीजी आवास पोर्टल के तहत  कॉलोनी, टॉउनशिप विकास की मिली अनुमति

कलेक्टर ने दिया प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी।
कलेक्टर डॉ एस.भारतीदासन ने आज सी.जी.आवास पोर्टल के माध्यम से रायपुर जिले के कॉलोनी/टॉउनशिप विकास के लिए प्रथम निराकृत आवेदन के लिए आर.सी.पी. इंफ्राटेक प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राकेश पाण्डेय को प्रमाण पत्र दिया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कालोनी/टाउनशिप  विकास हेतु अनापत्तियों/अनुमतियों के सरलीकरण हेतु ‘एकल खिडक़ी प्रणाली‘ की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इस प्रणाली हेतु ऑनलाईन पोर्टल को विकसित किया गया है। इस पोर्टल का नाम C.G AWAAS (Chhatishgarh Automated Work Flow And Approvel System) दिया गया है।

रायपुर जिले मे सी.जी.आवास पोर्टल मे आर.सी.पी. इंफ्राटेक प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राकेश पाण्डेय से ग्राम सड्डू का आवेदन 26 नवम्बर 2020 को प्राप्त हुआ और 27 फरवरी 2021 को 87 दिवस में इसका निराकृत किया गया। 

शासन के निर्देशानुसार उक्त प्रक्रिया को 100 दिनों के भीतर किया जाना है। पूर्व में इस प्रकिया में करीब दो से ढाई वर्ष का समय लग जाता था। राज्य शासन द्वारा इसकी प्रक्रिया को सरल बनाते हुए 100 दिवस के भीतर आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर ने प्रमाण पत्र के साथ संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा जारी विकास अनुज्ञा/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायपुर/विकास अनुमति, नगर निगम रायपुर द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी आर.सी.पी. इंफ्राटेक प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राकेश पाण्डेय को प्रदाय किया। 

इस अवसर पर एकल खिडक़ी नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती पदमिनी भोई साहू, जिला विज्ञान अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news